गलत संगत में पड़कर सुमित कुमार की मानसिकता विकृत हो गई है।
बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार द्वारा ‘माई- बहिन मान योजना’ पर किए गए टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा है कि भाजपा के संगत में रहते हुए उनकी मानसिकता हीं विकृत हो गई है। इसीलिए उन्हें ‘माई’ और ‘बहिन’ जैसे शब्द भी गाली लगता है। माई और बहिन जैसे शब्द को गाली कहकर उन्होंने न केवल मातृशक्ति को अपमानित किया है बल्कि ऐसा अपराध किया है जिसके लिए माफी का भी कोई प्रावधान नहीं है।
ज्ञातव्य है कि सुमित कुमार ने कहा है कि ‘माई बहिन मान योजना’ गाली लगता है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष द्वारा घोषित किए गए इस योजना को व्यापक स्तर पर स्वागत किया गया है। जिससे भाजपा-जदयू में भारी बेचैनी महसूस की जा रही है। उन्हें इससे नफरत है तो इस घोषणा का विरोध कर सकते हैं पर माई और बहिन जैसे शब्दों को गाली कहने का दुस्साहस न करें वरना जिस किसी ने मातृशक्ति को अपमानित किया है उसका सर्वनाश हो गया है।