जनता पार्टी ने पोठही पंचायत के सरैया में की बैठक ,विद्यासागर पंडित को बनाया अध्यक्ष

शुक्रवार को बिहार प्रदेश जनता पार्टी की ओर से पटना जिले के वार्ड नंबर 2 पोठही पंचायत के सरैया गांव में एक बैठक हुई जिसमें सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए सर्वसम्मति से विद्यासागर पंडित को जनता पार्टी की ओर से वार्ड का अध्यक्ष चुना गया |

अध्यक्ष बनने के बाद विद्यासागर ने कहा कि वह सरैया सहित अन्य अगल-बगल के गांव में जनता पार्टी को बढ़ाने का काम करेंगे इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा विद्यासागर जी के अध्यक्ष बनने से पार्टी मजबूत हुई है और इस पंचायत में पार्टी का और तेजी से वजूद बढ़ेगा.

 

विद्यासागर पंडित के आने से आसपास के गांव के लोग भी जनता पार्टी से जुड़ेंगे जो की 2025 में होने वाले चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होगा |

विद्यासागर पंडित ने अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अपनी 15 सदस्य कमेटी का विस्तार भी किया जिसमें सुदीप नितेश प्रशांत कुमार को उपाध्यक्ष और उमाशंकर को सचिव हरेंद्र टूटू सनी सिद्धेश्वर अनिल और देव कुमार सहित अन्य लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी गई

You may have missed