पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर देश भर में शोक की लहर

New Delhi: Former Prime Minister Manmohan Singh addresses at the launch of Former Rajya Sabha MP Karan Singh's book "An Examined Life" in New Delhi, on May 20, 2019. (Photo: IANS)

राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा है कि देश को आर्थिक संकट से उबारने में डॉ सिंह की काफी महत्वपूर्ण योगदान है।
श्री गगन ने कहा कि बिहार के विकास में उनका काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपने प्रधानमंत्रित्व काल में जितनी मदद उन्होंने बिहार के लिए किया उतनी मदद आज तक किसी दूसरे प्रधानमंत्री ने नहीं किया है। बिहार में आयी बाढ़ का तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के साथ स्वयं सर्वेक्षण कर उन्होंने केवल बाढ राहत के लिए एक हजार करोड़ रुपए का विशेष अनुदान बिहार को दिया था।
उनके प्रधानमंत्री काल में मनरेगा, फूड फॉर वर्क, ग्रामीण सड़क सम्पर्क योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना , बैकवर्ड रीजन ग्रांट, ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान जैसे कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई।
उनके प्रधानमंत्री काल में सूचना का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार, शिक्षा का अधिकार और काम का अधिकार जैसे अन्य जनता से जुड़े कई अन्य अधिकारों को वैधानिक रूप दिया गया।

You may have missed