
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
1. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 02.01.2025 से 27.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (30.01.2025 एवं 13.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
3. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
4. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
5. गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
7. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल अब 01.01.2025 से 26.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (15.01.2025, 29.01.2025 एवं 12.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (17.01.2025, 31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।