
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तरफ से BPSC परीक्षा में बरती गई अनियमितताओं और पारदर्शिता जैसे कई मांगो को लेकर प्रशांत किशोर के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन है। उनकी इस कड़ी कार्रवाई ने युवाओं और अभ्यर्थियों के बीच एक नई ऊर्जा भर दी है।
प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थी लगातार आक्रोशित नारे लगा रहे हैं – “पुलिस प्रशासन होश में आओ – होश में आओ”, गुंडागर्दी नही चलेगी..छात्रों पर लाठी बरसाना बंद करो – बंद करो”
जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर BPSC छात्रों के समर्थन में 48 घंटे से अधिक समय से आमरण अनशन पर हैं। आज शाम साढ़े 8 बजे, पटना के प्रसिद्ध डॉक्टर अविनाश ने उनके स्वास्थ्य की जांच की। स्वास्थ्य जांच के बाद डॉक्टर ने मीडिया को बताया कि उन्हें Dehydration हो रहा है, हमलोगों ने सलाह दी है 2 से 3 लीटर पानी पीने के लिए। साथ ही ठंड के मौसम में उन्हें अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। उनके गले में थोड़ा खराश है, जिसके लिए हमने उन्हें गार्गलिंग करने को कहा है। बाकी उनका स्वास्थ्य अभी ठीक है।