
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव का सातवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे। कल दिनांक 14 जनवरी 2025 को ही पटना से जहानाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। दिनांक 15 जनवरी 2025 से जहानाबाद सहित छ जिलों के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं और उसमें श्री तेजस्वी प्रसाद यादव शामिल होंगे ।
यात्रा के क्रम में दिनांक 15 जनवरी 2025 को जहानाबाद में कार्यक्रम होना है, जिसमें अरवल जिला के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इसके बाद दिनांक 16 जनवरी 2025 को गया/गया महानगर, संगठन जिला टेकारी, 20 जनवरी को औरंगाबाद , 21 जनवरी को रोहतास और 22 जनवरी 2025 को भोजपुर जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम का आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।
इन्होंनें यह भी बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए राज्य कार्यालय से जो दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी पूरी कर ली गई है।
एजाज ने यह भी बताया कि आगे के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।