
ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स के बैनर तले पटना के उर्जा स्टेडियम के सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के डॉ शैलेश कुमार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ,डॉ एके सोनी और डॉO जेपीएस बादल ने संयुक्त रूप से समानित्त किया और समाज के लिए किये गये उनके योगदान की चर्चा की |
गौरतलब है कि रविवार को ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स द्वारा MEDICON 2025 का भव्य आयोजन किया गया, जो सहयोगी और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों की उन्नति और कल्याण को समर्पित था। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व एमएलसी रणवीर नंदन ,विशिष्ट तिथि बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह , डॉ एक सोनी ,डॉ जे पी ऐस बादल,डॉ एनपी प्रियदर्शी ,डॉक्टर एनपी नारायण और डॉ उमेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया lइस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रणवीर नंदन ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में सतत शिक्षा और कौशल विकास की आवश्यकता पर जोर दिया l वहीं मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि गंभीर से गंभीर रोगों का आज फिजियोथैरेपी चिकित्सा से इलाज संभव हो गया है l वही अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ एक सोनी ने एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल काउंसिल की स्थापना पर बल दिया ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा सके lवही ओर्गेनिजिग सेक्रेटरी डॉ जे पी एस बादल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार से एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशनल काउंसिल की अति शीघ्र स्थापना किये जाने कि माँग उठायी साथ ही ब्लॉक , अनुमंडल पीएचसी और चिकित्सा महाविद्यालय स्तर पर है जो भी पद रिक्त है उस पर नियमित नियुक्ति की प्रक्रिया अविलंब शुरू किये जाने की माँग की |
MEDICON 2025 में देश भर से आये लगभग 800 विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपने अपने रिसर्च पर प्रकाश डाले ।जिसमें इंडियन रेड क्रॉस के डॉक्टर शैलेश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार फिजियोथेरेपी पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है,जबकि फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जो सभी मेडिकल ब्रांच के साथ साथ चलने वाले है, डॉक्टर शैलेश ने कहा कोरोना काल में सभी फिजियोथैरेपिस्ट ने अपनी जान जोखिम में डालकर बहुत सारे मरीज को चेस्ट फिजियोथेरेपी देकर जान बचाई ” साथ ही साथ डॉ शैलेश ने यह भी कहा कि कोई भी ऑपरेशन होने के बाद मरीज को कुछ दिनों में उन्हें छुट्टी दे दी जाती है जबकि इसका इलाज कम से कम , इक्कीस दिन तक चलता है इसके लिए सरकार से आग्रह है कि हर जिले में एक से अधिक पोस्ट ऑपरेटिव अस्पताल बनाया जाए ताकि सारे मरीज को पुनर्वास का एक अच्छा सुविधा मिल पाए और मरीज को प्राइवेट अस्पताल में जाने की जरूरत न पड़े।
डॉ शैलेश ने बिहार सरकार से मनाग करते हुए फिजियोथेरेपी की वेकेंसी जल्द से जल्द को निकालने की माँग भी की साथ ही बिहार सरकार से चिकित्सा के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग को बंद करने कि माँग की |