
राष्ट्रीय जनता दल ने रसोई गैस और पेट्रोल -डीजल के दामों में की गई वृद्धि का तीखे शब्दों में आलोचना करते हुए इसे अविलम्ब वापस लेने की मांग की है।
राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि जनता पहले से हीं महंगाई की मार से त्राहिमाम किए हुए है और अब रसोई गैस और पेट्रोल -डीजल के दामों में की गई वृद्धि से आम लोगों पर वज्रपात के समान है। ज्ञातव्य है कि सरकार द्वारा रसोई गैस पर प्रति सिलेंडर दस रुपए और पेट्रोल -डीजल पर प्रति लीटर दो रुपए की वृद्धि की गई है।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने 2014 में रसोई गैस और पेट्रोल -डीजल के किमतों में कमी करने का वादा करके लोगों का विश्वास हासिल किया था। पर सत्ता में आने के बाद पेट्रोलियम पदार्थों के किमत में दोगुना – तिगुना बढ़ोतरी कर जनता के साथ विश्वासघात किया गया है।