
मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहब्बुर राणा के प्रत्यर्पण का भाजपा द्वारा सियासी इस्तेमाल करने पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे भाजपा के मानसिक घटियापन का निशानी बताया है।
राजद प्रवक्ता ने कहा है कि तहब्बुर राणा को भारत लाया गया, इससे आज हर भारतीय को खुशी हो रही है। इस प्रक्रिया में लगे देश के सभी एजेंसियां बधाई के पात्र हैं।अविलम्ब न्यायिक प्रक्रिया पुरी कर उसे कठोरतम सजा दी जाए। राणा के प्रत्यर्पण को भी इवेंट शो बना कर वाह-वाही लूटने का प्रयास कर रही भाजपा आतंकवाद जैसे मुद्दों पर भी राजनीतिक घटियापन का परिचय दे रही है। यूपीए सरकार के समय अबू सलेम को पुर्तगाल से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया था। अभी वह जेल में सजा काट रहा है।तहब्बुर राणा के खिलाफ सारे साक्ष्यों को इकठ्ठा कर प्रत्यर्पण की प्रक्रिया यूपीए सरकार के समय हीं शुरू हो गई थी। उसके बावजूद उसे लाने में भाजपा सरकार को इतना लम्बा समय लगा। इसके लिए उसे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। साथ हीं अभी तक मेहुल चौकसी, नीरव मोदी और ललित मोदी जैसे हजारों करोड़ रुपए लेकर विदेश भागने वाले का प्रत्यर्पण अभी तक क्यों नहीं हुआ, इसकी जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा सरकार को देश की जनता के सामने जबाब देना चाहिए। भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाघव पाकिस्तान की जेल में बन्द है उसे अबतक भारत नहीं लाये जाने की जिम्मेदारी भी भाजपा सरकार को लेनी होगी।