
गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी द्वारा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय (आनंद, गुजरात) का भूमि पूजन संपन्नः
आनंद (गुजरात) दिनांक 5 जुलाई 2025 को भारत सरकार के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी के कर-कमलों द्वारा त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के भूमि पूजन का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
इस विशेष अवसर पर देशभर के सहकारी क्षेत्र से जुड़े प्रमुख नेतृत्वकर्ता, विशेषज्ञ, संस्थान प्रमुख एवं सहकारी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन में बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ (COFFED) के प्रबंध निदेशक श्री ऋषिकेश कश्यप एवं निदेशक शिवनंदन प्रसाद की गरिमामयी उपस्थिति बिहार के सहकारी क्षेत्र के लिए गौरव का विषय रही।
COFFED की ओर से श्री कश्यप ने सहकारिता आधारित शिक्षा, अनुसंधान, तकनीक, युवा सशक्तिकरण एवं मखाना जैसे GI उत्पादों के वैश्विक व्यापार में सहकारिता की भूमिका को प्रमुखता से प्रस्तुत किया।
त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय, देश की पहली सहकारी आधारित विश्वविद्यालय होगी जो सहकारिता, कृषि, मत्स्य, डेयरी, ग्रामीण उद्यम, डिजिटलीकरण, महिला सहभागिता एवं नेतृत्व विकास जैसे क्षेत्रों में शिक्षा और अनुसंधान को समर्पित होगी।
COFFED परिवार इस गरिमामयी मंच पर बिहार का प्रतिनिधित्व करने के लिए श्री ऋषिकेश कश्यप को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद देता है।