
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी बिहार बदलाव यात्रा के क्रम में आज गोपालगंज के बरौली में बिहार बदलाव जनसभा करने पहुंचे। बारिश के बीच जनसभा को संबोधित करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से भी बात की। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए प्रशांत किशोर ने फिर से चुनाव आयोग को घेरा।
उन्होंने भाजपा नेता भीखू भाई दलसानिया का नाम बिहार की वोटर लिस्ट में जोड़े जाने पर कहा कि चुनाव आयोग चाहे जिसे भी वोटर बना ले। जिसका नाम काटना है, काट ले और जिसका नाम जोड़ना है, जोड़ ले। बिहार की जनता ने तय कर लिया है और इस बार बदलाव निश्चित है।
प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में बेतिया सदर अस्पताल में मृत व्यक्ति के शव से दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो मामले में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पर भी जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि बिहार में सभी अस्पतालों की स्थिति खराब है। अभी बेतिया से वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दो लोग एक वृद्ध व्यक्ति का शव सीढ़ी से घसीट रहे हैं। इसलिए जब तक बिहार में मंगल पांडे जैसे लोग स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे, जिनका काम लूटना और चोरी करना है, तब तक स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी नहीं हो सकती है।
वहीं प्रशांत किशोर ने एक सवाल के जवाब में बिहार के भ्रष्ट नेताओं और अधिकारियों को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जिन नेताओं और अफसरों ने बिहार को लूटा है, उनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। तीन महीने बाकी हैं। जन सुराज की व्यवस्था बनते ही इनको पकड़ा जाएगा और इनके बच्चों तक से लूट के पैसे का हिसाब किया जाएगा।