
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में राजद के प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू के समक्ष प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव डॉक्टर प्रेम कुमार गुप्ता, युवा राजद के महासचिव विक्रांत राय की उपस्थिति में छात्र नेता अभिषेक यादव ने अपने समर्थकों के साथ राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ग्रहण की। इनके साथ संजय यादव ,राज सिंह, रूपेश यादव ,शिवसागर कुमार, गुड्डू कुमार ने भी राजद की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू से राजद की सदस्यता रसीद के साथ राष्ट्रीय जनता दल के प्रतीक चिन्ह का गमछा , लालटेन और लालू जी के जीवनी पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर प्रदेशप्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू ने कहा कि बिहार में छात्र युवाओं के साथ चल की राजनीति की जा रही है और युवा जब भी नौकरी और रोजगार मांगने जाते हैं तो उनका लाठी और आंसू गैस से स्वागत किया जाता है जबकि तेजस्वी जी ने17 महीने के महागठबंधन सरकार में नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। तेजस्वी जी ने बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में जो कार्य किये वह ऐतिहासिक रहा और इसकी सराहना सभी ओर से की जा रही है। आज बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व पर जो बना है उसके कारण ही छात्र- युवा तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास करके उनके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं ।