
2 october तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा (स्वच्छोत्सव) – 2025 कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ I इस उपलक्ष्य पर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए, दानापुर मंडल में रेल प्रबंधक महोदय के नेतृत्व में मंडल पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था प्रबंधन विभाग के द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया I जिसके अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, दानापुर के प्रांगण में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनोद कुमार के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता जागरूकता हेतु स्वच्छता शपथ दिलायी गयी तथा सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होने का संदेश दिया I
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ओपी श्री आधार राज एवं अपर मंडल रेल प्रबंधक/इंफ्रा श्री राजीव कुमार सहित मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही ।
साथ ही साथ दानापुर मंडल के मुख्य स्टेशनों (पटना जंक्शन, दानापुर , पाटलिपुत्र, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब इत्यादि) पर स्वछता शपथ, प्रभात फेरी एवं श्रमदान का आयोजन किया गया ताकि रेल यात्रियों एवं आमजनों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके I