
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा तिनके तिनके जोड़कर महल बनाना चाहती है, लेकिन उनका यह सपना सपना ही रह जाएगा। यह सब को पता है कि भाजपा ने किस तरह का खेल लोकसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा के साथ किया था। जिसकी चर्चा आज भी उपेंद्र कुशवाहा रह रह करते हैं।
इन्होंने कहा कि बिहार की जनता 20 सालों के खटारा और नाकारा सरकार से मुक्ति चाहती है, क्योंकि इन 20 सालों में सरकार के स्तर से जनता के हितों में कोई कार्य नहीं किए गये है। बिहार में बढ़ते अपराध, संगठित लूट और भ्रष्टाचार, महिलाओं पर किए जा रहे अत्याचार, नौकरी और रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर किए जा रहे हैं लाठी प्रहार, सरकार के स्तर से जनता के हितों में कोई कार्य नहीं किया जा रहे हैं ऐसा लगता है कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है और सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है।
प्रवक्ता एजाज अहमद ने दावा किया है कि बिहार की जनता नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भरोसा रखती है, क्योंकि उन्होंने 17 महीने के कार्यकाल में नौकरी भी दिए, रोजगार भी दिए, बिहार के विकास को आयाम दिए, बिहार को पर्यटन और आईटी सेक्टर से जोड़ने का काम किया। और सबसे बड़ी बात यह है कि बिहार की जनता के विश्वास पर खरे उतरे, उन्होंने जो भी कहा उसे 17 महीने के कार्यकाल में इंडिया महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में पूरा करने का प्रयास किया और उसमें सफल भी हुए।
एजाज अहमद ने आगे कहा कि भाजपा इस तरह की कोशिशों से बिहार की राजनीति में खुद को मजबूत करना चाहती है।
इन्होंने कहा कि भाजपा अच्छी तरह से जानती है कि बिहार की जनता उनके नेताओं पर भरोसा नहीं कर रही है,इसलिए वे फिल्मी सितारों और पुराने नेताओं को जोड़कर जनता को भ्रमित करना चाहती हैं। लेकिन बिहार की जनता समझदार है और आने वाले चुनाव में तेजस्वी जी के पक्ष में जो परिवर्तन का बयान बाहर है उससे भाजपा जदयू आर एनडीए के खेमा को समझ में नहीं आ रहा है कि तेजस्वी जी का मुकाबला कैसे करें।