टीबी की बीमारी को लेकर डिप्रेशन में महिला ने गले में फंदा लगाकर की आत्महत्या
न्यूज़ डेस्क – मंगलवार की देर शाम हवेली खड़गपुर के मुख्य बाजार स्थित पुरानी पोस्ट ऑफिस के समीप एक किराए के मकान में रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित फार्मासिस्ट की पत्नी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद खड़गपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर जिला के धोबाबय, सनोखर के रहने वाले स्व. जय नारायण पासवान के पुत्र नीरज कुमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में फार्मासिस्ट पद पर कार्यरत हैं।
वह पुरानी पोस्ट ऑफिस के समीप तीसरी मंजिल पर एक किराए के मकान में रहते थे। नीरज जब अस्पताल से वापस लौट कर घर पहुंचे तो देखा कि उसकी 20 वर्षीय पत्नी गुड्डी कुमारी का शव पंखे से झूल रहा है। पत्नी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
वह भागते हुए नीचे आकर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और खड़गपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर खड़गपुर पुलिस पहुंचकर पंखे से लटक रहे मृतक महिला के शव को नीचे उतारा और मामले की छानबीन शुरू कर दी।
सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गुड्डी कुमारी पिछले 2 महीने से टीबी की बीमारी से ग्रसित थी और डिप्रेशन में रहा करती थी। डिप्रेशन की वजह से ही संभवतः फार्मासिस्ट की पत्नी गुड्डी कुमारी ने आत्महत्या कर ली हो।और इसी वर्ष 14 जुलाई को ही गुड्डी और नीरज की शादी हुई थी। मृतक गुड्डी का मायके बछौता जिला खगड़िया है।