हिलसा में दो दिनों में 6 व्यक्ति हुए कोरोना पॉजिटिव
न्यूज़ डेस्क – हिलसा शहर में कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। अनुमंडल अस्पताल में हुए एंटीजन टेस्ट में पिछले 2 दिनों के अंदर छह व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप मच गया है। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजकिशोर राजू ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लोगों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले सभी लोगों का सैंपल आरटी पीसीआर टेस्ट के लिए सदर हॉस्पिटल बिहार शरीफ भेजा गया है। वहां से जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोरोना की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया है।