यूक्रेन में फंसे बिहारियों की सहायता के लिए बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने जारी किया हेल्प लाईन नंबर
यूक्रेन में जारी मौजूदा संकट के मद्देनजर वहां फंसे बिहार के छात्रों एवं अन्य लोगों की सहायता के लिए आपदा प्रबंधन विभाग ने हेल्प लाईन नंबर जारी किया है। इस संबंध में इच्छुक व्यक्ति विभाग द्वारा जारी हेल्प लाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, बिहार भवन, नई दिल्ली और विदेश मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली का अलग-अलग हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। संबंधित व्यक्ति मोबाइल नंबर/टॉल फ्री नंबर या ई मेल के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव श्री संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि रुस एवं यूक्रेन युद्ध संकट के कारण बिहार के छात्रों/अन्य निवासियों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसके लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है तथा भारत सरकार के विदेश मंत्रालय एवं बिहार सरकार के रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से उनको हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही है । इच्छुक व्यक्ति नियंत्रण कक्ष में अपनी सारी जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि विदेश मंत्रालय के माध्यम से उनको मदद पहुंचाई जा सके। माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर लगातार निगरानी रखी जा रही है तथा नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे प्रतिनियुक्ति की गई है।
सभी जिला पदाधिकारियों को भी स्थानीय स्तर पर ऐसे परिवारों से संपर्क कर उन्हें आवश्यक मदद देने का निर्देश दिया गया है।
इन हेल्पलाइन नंबरों पर कर सकते हैं संपर्क
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार पटना
हेल्पलाइन नंबर- 0612- 2294204
06121070 (टॉल फ्री नंबर)
+ 917070290170
ईमेल- seoc-dmd-bihar@bihar.gov.in
बिहार भवन, नई दिल्ली 011-23010147
+ 917217788114
ईमेल- rcbihar@yahoo.in
rescm-bi@nic.in
विदेश मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली 1800118797(टॉल फ्री नंबर)
+911123012113
+ 911123014104
+ 911123017905
+ 911123088124
ईमेल- situationroom@mea.gov.in