
मंगलवार को संयोयक सह समाज सेवी प्रणव कुमार ने नदहा गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर बहुत ही दुःख प्रकट किये और पीड़ित परिवार को अपने तरफ से 6 महीने के राशन और कपड़े से मदद किये। मृतक के 3 छोटे छोटे बच्ची को पढ़ाई में मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जाति धर्म से ऊपर उठकर इस घृणित कार्य के लिए सभी समाज के लोगों को विरोध करनी चाहिए एवं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का मांग किया। मृतक के बारे में बताया कि कैसे एक ठेला चलाकर अपने सीमित आय से 3 बच्चियों को निजी स्कूल में शिक्षा दिलाकर समाज में मिशाल कायम किया और उनके इस जज्बे को सलाम किया। मृतक भले ही आज दुनिया में नही हैं।
लेकिन उनका जो जज्बा था उसको पूरा करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों को आगे आनी चाहिए ! उनके साथ में वकील लक्ष्मण कुमार, अवकाश प्राप्त वायुसेना योगेंद्र चन्द्रवंशी, नुरुल चन्द्रवंशी, सुबोध चन्द्रवंशी, रामाकांत चन्द्रवंशी, चुन्नु चन्द्रवंशी, संजय चन्द्रवंशी तथा सैकड़ों की समूह में लोग शामिल थे।