आम जनता पार्टी राष्ट्रीय शिक्षित युवक युवतियों को पार्टी में सक्रिय सदस्य बनाने का काम करेगी- विद्यापति चंद्रवंशी
जैसे जैसे युवाओं का रुझान राजनीति की ओर बढ़ता जा रहे है वैसे वैसे राजनितिक दल उसे अपने दल में आने के लिए प्रेरित करते देखे जाते हैं यही वजह है कि आज पटना में आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के कोर कमेटी की बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए कहा है कि पार्टी शिक्षित युवक युवतियों को पार्टी में सक्रिय सदस्य बनाने का काम करेगी | बैठक की अध्यक्षता करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि शिक्षित युवक युवतियों को राजनीति के प्रति उदासीनता एक चिंता का विषय है क्योंकि यही लोग भविष्य में देश के कर्णधार बनेगें
आम जनता पार्टी राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यापति चंद्रवंशी ने कहा कि स्नातक एवं स्नातकोत्तर युवक-युवतियों को ज्यादा से ज्यादा पार्टी के सक्रिय सदस्यता लेने के लिए राज्काय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा और युवाओं के बेरोजगारी की समस्या को लेकर आन्दोलन की रुपरेखा तैयार की जायेगी और इसके लिये वो युवाओं का आह्वान करते है कि वो आये और एक नया समाज बनाने के लिए कंधे से कंधे मिलाकर आगे बढ़े | बैठक में पार्चंटी के राष्ट्रीय स्तर के नेता के साथ साथ कई जिले के जिला अध्यक्ष सहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया |