
आयुक्त, पटना प्रमण्डल, पटना एवं पुलिस महानिरीक्षक, केन्द्रीय क्षेत्र, पटना के निदेश के आलोक में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विधि-व्यवस्था संधारण एवं भीड़-प्रबंधन हेतु आवश्यक प्रशासनिक व्यवस्था की गई है।
श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए महावीर मंदिर, पटना में पूजा करने वाले श्रद्धालुओं हेतु वीर कुंवर सिंह पार्क, पटना के पश्चिमी गेट से प्रवेश होगा ।
जिला दंडाधिकारी, पटना डॉ. चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि विधि- व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।