असमाजिक तत्वों ने खलिहान में लगाई आग ,हजारो की फसल हुई जल कर राख
शुक्रवार की देर शाम हिलसा प्रखंड के कोरावा गांव में असामाजिक तत्वों द्वारा खलिहान में लगे पुंज में आग लगा दिया गया जिससे हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गयी । आग लगने के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के लिए बहुत प्रयास किया गया लेकिन आगे की लपटें तेजी से बढ़ने लगी उसके बाद ग्रामीणों द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड की टीम एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका । पीड़ित विजय यादव ने बताया कि पुंज में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया गया है जिसमे उन्हें 25000 का नुकसान हुआ है।