
अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा आज दिनांक 25.07.2022 को पं.दीनदयाल उपाध्याय मंडल एवं धनबाद मंडल के विभिन्न रेलखंड, निर्माणाधीन रेल पुलों आदि का निरीक्षण किया गया ।
महाप्रबंधक महोदय ने सर्वप्रथम डेहरी ऑन सोन में रेलवे ट्रैक पर संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया। इसके उपरांत उन्होंने सोननगर-गढ़वा रेलखंड पर स्थित बगहा बिशुनपुर स्टेशन के इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य का गहन निरीक्षण किया । इस दौरान पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य उच्चाधिकारीगण भी उपस्थित थे ।
निरीक्षण के अगले चरण में महाप्रबंधक महोदय द्वारा 160 किमी लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत महुअरिया-दुद्धीनगर स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन रेल पुल संख्या 173, झारोखास-म्योरपुर रोड स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन रेलपुल संख्या 242, रेणुकूट-जोगीडीह स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन रेलपुल संख्या 289 एवं गुरमुरा-सलई बनवा स्टेशनों के मध्य निर्माणाधीन रेलपुल संख्या 351 के निर्माण कार्य का गहन निरीक्षण किया एवं उच्चाधिकारियों को इस परियोजना को निर्धारित लक्ष्य पर पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये ।
विदित हो कि 160 किमी लंबे रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अब तक रमना-नगरउंटारी-विंढमगंज-महुआरिया (33 किमी), फफरकुंड-मगरदहा-मिर्चाधुरी (30 किमी), दुद्धीनगर-झारोखास (07 किमी) एवं सिंगरौली-करैला रोड (13 किमी) सहित कुल 83 किमी का कार्य पूर्ण किया जा चुका है । परियोजना के शेष बचे भाग पर कार्य प्रगति पर है जिसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है।