प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी
मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के एक शिष्टमंडल ने मुलाकात की । विश्वविद्यालय की बहनों ने मुख्यमंत्री की कलाई पर राखी बांधी, तिलक लगाया एवं मिठाई खिलाकर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के यशस्वी, सुखद, स्वस्थ एवं सफल जीवन की कामना की। शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री को ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
शिष्टमंडल में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की मुख्य सेवा केन्द्र, पटना की संचालिका बी०के० संगीता बहन, बी0के0 अनीता बहन, बी0के0 कोमल बहन, बी0के0 वेद प्रकाश भाई एवं बी0के0 सत्येन्द्र भाई शामिल थे।