
पूर्वमुखमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने अपने आवास10 सर्कुलर रोड एवम उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने 1 पोलो रोड स्थित अपने आवास प्रांगण मे राष्ट्रीय ध्वज को फहराया एवम संयुक्त परेड की सलामी ली इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री उदय नारायण चौधरी, पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक सहित अनेको राजद विधायक एवम विधान पार्षद, पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवम बड़ी संख्या मे विभिन्न छेत्रों के गण्यमान्य व्यक्ति, आम नागरिक उपस्थित थे।झंडतोलन केबाद पूर्व मुखमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने उपस्थित लोगों को 75 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवम सुभकामनाएँ दी और अपने हांथों से लोगों के बीच मिठाई वितरण किया।
उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातें करते हुए आज़ादी के तमाम दीवानों,वीर सपूतों जिन्हों ने देश की आज़ादी के लिये कुर्बानियां दी को नमन किया और कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि देश एवम राज्य को तरक़्क़ी और प्रगति की ऊंचाई पर पहुंचाएंगे इसके लिये निरंतर प्रयास करते रहेंग।उन्होंने कहा कि विहार के हक हकूक ,मान सम्मान के लिये संघर्ष करते रहेंगे।देश की तरक्की बिहार की तरक्की केबिना संभव नहीं।बिहार को उसका हक अधिकार दिलाएंगे।उन्होंने ने राज्यवासियों से कहा कि विभिन्नता मे एकता हमारी पहचान है।राज्य एवम देश मे शांति, सदभाव, प्रेम, भाईचारा का मजबूत वातावरण बनाये रखते हुए अपने राज्य एवम देश की प्रगति और विकास के लिये कदम बढ़ाते रहें।अपने बिहार को सुंदर,संविर्द्ध राज्य बनाएंगे का संकल्प लें।