
जन सुराज पदयात्रा के 50वें दिन इंग्लिश पंचायत में आमसभा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लालू जी ने सामाजिक न्याय के नाम पर समाज को आवाज तो दी, लेकिन उन्हें शिक्षा नहीं दी। साथ ही प्रशांत किशोर ने आरोप लगाया कि समाज को जो भूमि सुधार करके लोगों को जमीन का मालिकाना दिया जाना चाहिए था ,वह भी धरातल पर नहीं दिया गया। जिस समाज को लालू जी ने आवाज दी वह उनके समर्थन में नारे तो लगा सकते हैं, लेकिन उनकी बराबरी में कभी बैठ नहीं सकते।