कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर कई कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनोें का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में 03 जोड़ी और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 07107/07108 तिरुपति-बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल (डीडीयू-सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-रांची-सम्बलपुर-विजयवाड़ा के रास्ते) – गाड़ी सं. 07107 तिरुपति-बनारस कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 08, 15 एवं 22 फरवरी, 2025, शनिवार को तिरुपति से 20.55 बजे खुलकर सोमवार को 11.25 बजे सोननगर, 11.45 डेहरी ऑन सोन, 12.08 बजे सासाराम, 12.45 बजे भभुआ रोड, 13.15 चंदौली मंझवार एवं 14.20 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.45 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07108 बनारस-विजयवाड़ा कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी, 2025, सोमवार को बनारस से 17.30 बजे खुलकर 19.05 बजे डीडीयू, 19.33 बजे चंदौली मंझवार, 19.55 बजे भभुआ रोड, 20.20 बजे सासाराम, 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.53 बजे सोननगर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 05.30 बजे विजयवाड़ा पहुंचेगी ।

2. गाड़ी सं. 07109/07110 नरसापुर-बनारस-नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल (डीडीयू-सोननगर-गढ़वा रोड-बरकाकाना-रांची-सम्बलपुर-राजमुंदरी के रास्ते) – गाड़ी सं. 07109 नरसापुर-बनारस कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी एवं 02 फरवरी, 2025, रविवार को नरसापुर से 06.00 बजे खुलकर सोमवार को 11.25 बजे सोननगर, 11.45 डेहरी ऑन सोन, 12.08 बजे सासाराम, 12.45 बजे भभुआ रोड, 13.15 चंदौली मंझवार एवं 14.20 बजे डीडीयू सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए 15.45 बजे बनारस पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 07110 बनारस-नरसापुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी एवं 03 फरवरी 2025, सोमवार को बनारस से 17.30 बजे खुलकर 19.05 बजे डीडीयू, 19.33 बजे चंदौली मंझवार, 19.55 बजे भभुआ रोड, 20.20 बजे सासाराम, 20.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 20.53 बजे सोननगर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए बुधवार को 05.00 बजे नरसापुर पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 04153/04154 कानपुर-भागलपुर-कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल (प्रयागराज-डीडीयू-पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-मुंगेर के रास्ते) – गाड़ी सं. 04153 कानपुर-भागलपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 06 जनवरी से 17 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को (13 एवं 27 जनवरी को छोड़कर) कानपुर से 14.00 बजे खुलकर 16.40 बजे प्रयागराज, 19.25 बजे डीडीयू, 23.45 बजे पाटलिपुत्र, अगले दिन 00.40 बजे हाजीपुर, 02.40 बजे बरौनी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 09.15 बजे भागलपुर पहुंचेगी । वापसी में, गाड़ी सं. 04154 भागलपुर-कानपुर साप्ताहिक कुंभ मेला स्पेशल 07 जनवरी से 18 फरवरी, 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को (14 एवं 28 जनवरी को छोड़कर) भागलपुर से 11.00 बजे खुलकर 17.10 बजे पाटलिपुत्र, 21.20 बजे डीडीयू, अगले दिन 01.05 बजे प्रयागराज रूकते हुए 04.30 बजे कानपुर पहुंचेगी ।

सिंकदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर सिकंदराबाद से दानापुर एवं रक्सौल के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है जिनका विवरण निम्नानुसार है –

1. गाड़ी सं. 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 02.01.2025 से 27.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (30.01.2025 एवं 13.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
2. गाड़ी सं. 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।

3. गाड़ी सं. 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।


4. गाड़ी सं. 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।

5. गाड़ी सं. 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल अब 04.01.2025 से 29.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (11.01.2025 एवं 01.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
6. गाड़ी सं. 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल अब 06.01.2025 से 31.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को (13.01.2025 एवं 03.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।

7. गाड़ी सं. 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल अब 01.01.2025 से 26.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (15.01.2025, 29.01.2025 एवं 12.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।
8. गाड़ी सं. 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अब 03.01.2025 से 28.03.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (17.01.2025, 31.01.2025 एवं 14.02.2025 को छोड़कर) परिचालित की जाएगी ।

“वर्ष 2024 के न्यूज़मेकर ऑफ द ईयर बने प्रधानमंत्री मोदी” – डॉ. प्रेम कुमार

बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वर्ष 2024 के “न्यूज़मेकर ऑफ द ईयर” के रूप में सम्मानित करते हुए उनकी ऐतिहासिक उपलब्धियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का जादू आज भी जनता के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है।”

डॉ. प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय नागरिक सम्मान प्राप्त करने और राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली योगदान देने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, “चाहे वैश्विक संकट हो या घरेलू सुधार, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। रूस-यूक्रेन और इसराइल-हमास युद्ध के बीच भी उन्होंने भारत की स्थिरता बनाए रखी और विकास को नई दिशा दी।”

प्रधानमंत्री मोदी की 2024 की प्रमुख उपलब्धियां:
1. महिलाओं का 33% आरक्षण बिल: संसद से पारित कर महिलाओं को सशक्त बनाने में ऐतिहासिक योगदान।
2. कानूनी सुधार: अंग्रेजों के जमाने के पुराने कानूनों को नए और प्रगतिशील कानूनों में परिवर्तित किया।
3. जम्मू-कश्मीर में चुनाव: शांतिपूर्ण और सफल चुनाव आयोजित कर लोकतांत्रिक सरकार का गठन।
4. आर्थिक स्थिरता: वैश्विक मंदी के बावजूद भारत को सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाए रखा।
5. जी-20 का सफल आयोजन: अब तक का सबसे प्रभावशाली और सफल जी-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया।
6. अंतरिक्ष में उपलब्धियां: चंद्रयान-3 की चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफल लैंडिंग, सूर्ययान का प्रक्षेपण और गगनयान व समुद्रयान की तैयारी।
7. प्रधानमंत्री आवास योजना: 4 करोड़ से अधिक लोगों को पक्के घर प्रदान किए गए।
8. 81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज: प्रति माह 5 किलोग्राम अनाज वितरण जारी रखा।
9. सुकन्या समृद्धि योजना: ब्याज दर को बढ़ाकर 8.2% किया गया।
10. राम मंदिर निर्माण: अयोध्या में भगवान श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण एवं शिलान्यास।
11. वंदे भारत एक्सप्रेस: देशभर में 64 नई वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ कर विकास को तेज गति दी।
12. राजनीतिक सफलता: राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा सरकारों का गठन।

डॉ. कुमार ने यह भी कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार तीसरी बार देश का नेतृत्व कर, नेहरू जी के बाद ऐसा करने वाले दूसरे प्रधानमंत्री बनने का गौरव हासिल किया।

बिहार भाजपा की ओर से शुभकामनाएं:

डॉ. प्रेम कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा, “आपकी नेतृत्व क्षमता और उपलब्धियां हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। बिहार भाजपा और मेरी ओर से आपको हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हम प्रार्थना करते हैं कि आप दीर्घायु हों और देश को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सफल रहें।”

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर भाजपा ने जताया शोक

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आज पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व तथा भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, श्री विजय सिन्हा एवं बिहार भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने मौन व्रत धारण कर उनके योगदान को स्मरण किया।

डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है। वह एक कुशल अर्थशास्त्री, विद्वान और विनम्र राजनेता थे, जिन्होंने देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई। उनकी सादगी, विद्वता और कर्तव्यनिष्ठा हमेशा प्रेरणादायक रहेंगी।”

डॉ. जायसवाल ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह जी का जीवन राष्ट्र सेवा और आर्थिक सुधारों का अद्वितीय उदाहरण है। भाजपा परिवार उनकी महान सेवा और योगदान को हमेशा स्मरण करेगा।”

इस दौरान उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी और श्री विजय सिन्हा ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने राष्ट्रहित में उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया और दो मिनट का मौन रखकर डॉ. मनमोहन सिंह जी के प्रति सम्मान प्रकट किया।

बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा पटना जीपीओ में नवीनीकृत फिलैटेली ब्यूरो एवं म्यूजियम का लोकार्पण

 पटना जीपीओ में एक विशेष और गौरवपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहाँ  चीफ पोस्टमास्टर जनरल,अनिल कुमार जी ने फिलैटेली ब्यूरो और फिलैटेली म्यूजियम का भव्य उद्घाटन किया। इस शुभ अवसर पर डाक टिकट संग्रहकर्ताओं, डाक विभाग के उच्च अधिकारियों, और गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी। फिलैटेली ब्यूरो और म्यूजियम की स्थापना का मुख्य उद्देश्य डाक टिकटों के माध्यम से भारत के गौरवशाली और समृद्ध इतिहास, संस्कृति और विरासत को आम जनता तक पहुँचाना और प्रदर्शित करना है। यह अनूठा संग्रहालय विभिन्न कालों के डाक टिकटों का एक अद्भुत संग्रह प्रस्तुत करता है, जो भारत की कला, संस्कृति, स्वतंत्रता संग्राम, और विकास यात्रा को दर्शाते हैं।

यह संग्रहालय एक तरह की समय यात्रा है जहाँ आगंतुक डाक टिकटों के माध्यम से भारत के अतीत की झलक देख सकते हैं। यहाँ प्रदर्शित टिकटें हमें बताती हैं कि कैसे हमारा देश समय के साथ बदला है, कैसे हमने अपनी स्वतंत्रता हासिल की, और कैसे हमने विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की है। यह संग्रहालय न केवल डाक टिकट संग्रहकर्ताओं के लिए बल्कि इतिहास, कला और संस्कृति में रुचि रखने वाले सभी लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र होगा।

यह पहल निश्चित रूप से डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देगी और युवा पीढ़ी को देश की समृद्ध विरासत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उद्घाटन समारोह के दौरान, श्री अनिल कुमार जी ने अपने संबोधन में कहा कि डाक टिकटें केवल डाक प्रणाली का एक हिस्सा नहीं हैं, बल्कि वे हमारे राष्ट्र के इतिहास और संस्कृति के जीवंत दस्तावेज हैं जो हमें अपनी विरासत पर गर्व करने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि ये टिकटें हमें अपने देश के अतीत की याद दिलाती हैं और हमें भविष्य के लिए प्रेरित करती हैं।

श्री कुमार ने आगे कहा कि फिलैटेली सिर्फ एक शौक नहीं है, बल्कि यह ज्ञान और जानकारी का एक अथाह सागर है जो हमें विभिन्न संस्कृतियों, ऐतिहासिक घटनाओं और वैज्ञानिक उपलब्धियों से रूबरू कराता है। उन्होंने कहा कि फिलैटेली हमें दुनिया भर के देशों, उनके लोगों, रीति-रिवाजों और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है। यह एक ऐसा शौक है जो हमें दुनिया के प्रति अधिक जागरूक और संवेदनशील बनाता है।

इस अवसर पर उन्होंने फिलैटेली को बढ़ावा देने और युवा पीढ़ी को इससे जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि जल्द ही स्कूलों और कॉलेजों में फिलैटेली क्लब स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को डाक टिकट संग्रह के प्रति जागरूक किया जा सके। इन क्लबों के माध्यम से, छात्रों को डाक टिकटों के बारे में जानकारी दी जाएगी, उन्हें टिकट संग्रह करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, और उन्हें फिलैटेली से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि फिलैटेली को बढ़ावा देने के लिए डाक विभाग द्वारा समय-समय पर प्रदर्शनियों, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से, लोगों को अपने संग्रह को प्रदर्शित करने, नए टिकटों के बारे में जानने, और विशेषज्ञों से बातचीत करने का मौका मिलेगा। इससे फिलैटेली के प्रति लोगों की रुचि बढ़ेगी और यह शौक और भी लोकप्रिय होगा। नि:संदेह डाक विभाग कि यह पहल आमजनों को टिकटों कि रंगारंग दुनिया के माध्यम से भारत एवं विश्व के अतीत के प्रति जागरूक करेगी |

मुख्यमंत्री ने पश्चिम चंपारण जिला के थारू टोला घोटवा से की ‘प्रगति यात्रा’ की शुरुआत, 172.19 करोड़ रुपये की 41 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार आज पश्चिम चंपारण जिला के बगहा-2 प्रखंड अंतर्गत संतपुर सोहरिया पंचायत स्थित थारू टोला घोटवा से ‘प्रगति यात्रा’ के प्रथम चरण की शुरुआत की। यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा का भ्रमण कर विभिन्न योजनाओं के माध्यम से कराए गए विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने थारू टोला घोटवा में 172.19817 करोड़ रुपये की लागत वाली 41 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

थारू टोला घोटवा भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ने मनरेगा द्वारा निर्मित छिलका, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, जिला परिषद द्वारा निर्मित पार्क एवं ओपेन जिम, मुख्यमंत्री ग्रामीण स्ट्रीट लाइट योजना, नली-गली योजना, नल जल योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना आदि का मुआयना किया। थारू समुदाय एवं जीविका दीदियों के द्वारा मुख्यमंत्री के स्वागत में पुष्प वर्षा किया गया। भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्यायें सुनी और उसके यथाशीघ्र समाधान हेतु अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग अंतर्गत 139.04 करोड़ रुपए की लागत से थरुहट क्षेत्र के 25 गांवों के 11798 घरों को ऑफ ग्रिड से ऑन ग्रिड विद्युतीकरण के क्षेत्र में संरचना निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

थारू टोला घोटवा में कराए गए विकास कार्यों से पूर्व की स्थिति के संबंध में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि थारू टोला घोटवा दोन नहर के किनारे बसा हुआ है, जो वाल्मीकिनगर जंगल के निकट स्थित है। वर्षा के दिन में जलस्तर बढ़ने से न केवल आवागमन बंद हो जाता था बल्कि इस गांव का सम्पर्क अन्य ग्रामों से भी टूट जाता था। बीमारों को इलाज कराने के लिए बाहर जाने तक में कठिनाई होती थी। छिलका के निर्माण से सुचारू आवागमन के साथ ही गांव में सम्पर्कता बनी रहेगी। उसी प्रकार से थारू क्षेत्र के 25 पंचायतों में ऑफ ग्रिड से बिजली आपूर्ति होने के कारण इन क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति कम समय के लिए होती थी। ऑन ग्रिड विद्युतीकरण होने से इन क्षेत्रों में निर्बाध रूप से पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

थारू टोला घोटवा में थारू समुदाय एवं जीविका दीदियों के द्वारा स्थानीय स्तर पर निर्मित किए जा रहे विभिन्न उत्पादों के संबंधित लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। ओपेन जीम प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर अपने-अपने घरों के सामने रंगोली बनाकर उनके विकास कार्यों को लेकर आभार प्रकट किया।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर तथा फूलों की बड़ी माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, सांसद श्री सुशील कुमार कुशवाहा, विधायक श्री धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, विधान पार्षद श्री भीष्म सहनी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्य सचिव श्री अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक श्री विनय कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मिहिर कुमार सिंह, सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव श्री बी० राजेंदर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, ऊर्जा विभाग के सचिव श्री पंकज कुमार पाल, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक बेतिया प्रक्षेत्र श्री जयंत कांत, पुलिस अधीक्षक बगहा श्री सुशांत सरोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, वरीय अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

प्रगति यात्रा पर निकलने के क्रम में पटना हवाई अड्डा पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों एवं लोगों ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने पटना हवाई अड्‌डा पर नवनिर्मित विशिष्ट अतिथि कक्ष (लाउंज) का उद्घाटन एवं निरीक्षण किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, जिलाधिकारी पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जनता पार्टी ने पटना ग्रामीण में की दो बड़ी बैठक ,भारी संख्या में मिल रहा है जन समर्थन

जनता पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के विशेष निर्देशन में पटना जिले के वार्ड 02 के सरैया और पोठही गांव में दो बड़ी बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो लोग शामिल हुए |पहली बैठक सरैया में संपन्न होने के बाद दूसरी  बैठक जट डुमरी स्टेशन के समीप डुमरी गांव के वार्ड नंबर 4 में की गई जिसमें भारी संख्या में लोग जुटे और जनता पार्टी को मजबूत करने की इच्छा जतायी | बैठक के दौरान सर्वसम्मति सेआम सभा में अमन कुमार को जनता पार्टी की ओर से वार्ड 4 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया |

अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद अमन कुमार ने अपनी 15 सदस्य टीम की घोषणा भी की जिसमें विक्की,अनुज, सोनू को उपाध्यक्ष आदित्यकांत को महासचिव और रवि मंजीत उज्जवल नितीश सचिन विकास बिट्टू दीपक विनोद और जितेंद्र को कार्यकारिणी में जगह दी |

कार्यकारिणी के गठन के बाद अमन कुमार ने कहा कि वह जनता पार्टी को सिर्फ वार्ड नंबर चार ही नहीं बल्कि आसपास के सभी गांव में विस्तार करेंगे और लोगों को इस पार्टी में शामिल होने के लिए आग्रह करेंगे |


बैठक के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष उदय सिंह राणा और प्रधान महासचिव शिवनारायण सिंह ने कहा कि अमन कुमार के आने से पार्टी मजबूत हुई है साथ ही उनके आने के बाद सैकड़ो लोगों ने जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है जिन्हें बाद में एक बड़े कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा.

बिहार प्रदेश जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष धीरज की माने तो इनकी ये पहल आगे भी जारी रहेगी उन्होंने कहा कि वो तबतक नहीं विश्राम करेगे जबतक पुनपुन और मसौढ़ी इलाके के 100 गाँव मे पार्टी को मजबूत नहीं कर लेते. और उसके बाद वो इस इलाके मे एक बड़ी जनसभा करेंगे. ताकि 2025 मे विधानसभा मे उनकी मजबूत उपस्थिति दर्ज हो. सके.

पटना के परसा बाजार के नत्थूपुर से जनता पार्टी ने शुरू किया चुनावी अभियान

बिहार में विधान सभा चुनाव 2025 में होने हैं लेकिन उसकी तैयारी अभी से शुरू हो गयी है सत्ताधारी दल और विपक्ष अलग अलग यात्राओं के जरिये जनता के सामने दस्तक दे रही है वही अन्य राजनितिक पार्टियाँ भी जमीनी स्तर पर अपनी पहुंच बनाने के लिए कार्य करने शुरू कर दिए हैं इसी कड़ी में जय प्रकाश नारायण और चंन्द्रशेखर जैसे बड़े व्यक्तित्व द्वारा सींचे गये जनता पार्टी ने भी बिहार की राजधानी पटना  से सटे परसा बाजार के नत्थूपुर से अपनी राजनितिक गतिविधि शुरू कर दी है |

शुक्रवार को नत्थूपुर रामनगर कुर्थौल के वार्ड न.14 में जनता पार्टी की एक  महत्वपूर्ण बैठक उदय सिंह राणा की अध्यक्षता  में की गयी जिसमे सैकड़ो लोगो ने हिस्सा लिया इसमें सर्व सम्मति से अरुण सिंह को वार्ड 14 का अध्यक्ष चूना गया |इस दरम्यान प्रदेश अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आज से पार्टी को मजबूत करने कि दिशा में कार्य शुरू कर दिए गये हैं जो अगले साल चुनाव होने तक जारी रहेगा | आज से अगले दो महीनो में कुल ६० वार्ड में इसी तरह के बैठक के आयोजन करके ६० कमिटी बनाई जायेगी और प्रत्येक कमेटी में 15 से २५ लोगों को जोड़ा जाएगा |

 

प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के विशेष सरंक्षण में पार्टी को वार्ड ,पंचायत ,प्रखंड ,अनुमंडल और जिला स्तर तक मजबूत करने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क चलाएगा और पार्टी की नियत और उद्देश्य के बारे में बतायेगा और हर लोगो को पार्टी से  जोड़ने का काम करेगा |इस बिच धीरज सिंह ने ये भाई कहा कि मार्च के बाद पार्टी द्वारा पटना में एक बड़ा राजनितिक आयोजन करेगा जिसमे देश भर के नेता को बुलाया जाएगा और बिहार में पार्टी को मजबूत करने के लिए बड़े फैसले लिए जायेगें ताकि आने वाले विधान सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार जीतकर विधान सभा पहुँच सके और बिहार के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके |

बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव शिव नारायण सिंह ,संगठन प्रभारी रवि कुमार सहित प्रदेश के कई पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया |

नत्थूपुर रामनगर कुर्थौल के  वार्ड न . 14 के अध्यक्ष अरुण सिंह ने अपने 15 पदाधिकारियों वाली कमिटी की भी घोषणा की जिसमे बबन सिंह ,प्रतिमा कुमारी,साहिल ,भुलेटनऔर राजकुमार को उपाध्यक्ष ,नीरज कुमार महासचिव ,चन्दन रजक उप महासचिव ,मृत्युंजय सिंह को सचिव ,नरेश और विजय सिंह को उप सचिव बनाया गया है वही लगनदेव ,सुनील और बबलू सिंह को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है |

19वां भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड: पावर स्टार पवन सिंह को मिला बेस्ट एक्टर और अंजना सिंह को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

मुंबई : 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) में पावर स्टार पवन सिंह को उनकी सुपर हिट फिल्म “बेवफा सनम” के लिए बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला, जबकि भोजपुरी फिल्म “सिंह साहब द राइजिंग” के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड अंजना सिंह को दिया गया. वहीँ इस साल 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) में बेस्ट फिल्म के कैटगरी में यह अवार्ड निर्माता निशांत उज्जवल की फ़िल्म “माई प्राउड ऑफ भोजपुरी” को मिला.

वहीं, इस अवार्ड शो भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति से जगमगा उठा। तो कलाकारों ने भी अपने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस से इस शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम में मनोरंजन, संस्कृति और सिनेमा का शानदार संगम देखने को मिला। सुपर स्टार रितेश पांडेय, समर सिंह, तनु श्री, अनारा गुप्ता, काजल यादव, अपर्णा मलिक सरीखे कलाकारों ने अपने ठुमकों से अवार्ड शो में मौजूद तमाम लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. अवार्ड शो में पंडित प्रेम प्रकाश दुबे जी, राज सोनी (एंकर), रत्नेश सिंह और प्रीति मौर्य, हर्षित मूर्ति और सैयाना सिंह, के.के. गोस्वामी (एंकर) एवं देव सिंह और अंजना सिंह (एंकर) ने भी खूब फनकारी की और सबों का पुरजोर मनोरंजन किया.

इससे पहले भोजपुरी सिनेमा की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो 19वां भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड (BFA) का भव्य आयोजन मुंबई के अथर्वा कॉलेज में किया गया, जिसका शुभारम्भ विधिवत रूप से उत्तर प्रदेश के उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के हाथों हुआ. उद्योग मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अपने वक्तव्य में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को और ऊँचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया. मौके पर उनके साथ पद्मभूषण उदित नारायण, इम्पा अध्यक्ष अभय सिन्हा, इम्पा संरक्षक टीपी अग्रवाल, अभिनेता सुरेंद्र पाल सिंह, अभिनेता कुणाल सिंह, बिहार के माननीय विधायक विनय बिहारी, हेमंत पांडेय और शैलेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.


इस दौरान अवॉर्ड समारोह के संस्थापक विनोद कुमार गुप्ता ने माननीय मंत्री का स्वागत करते हुए भोजपुरी सिनेमा के प्रति उनके समर्थन की सराहना की। उन्होंने कहा, “नंदी जी हमेशा भोजपुरी कलाकारों और पूर्वांचल के लोगों का समर्थन करते हैं। उनका यहां आना पूरी इंडस्ट्री के लिए प्रेरणा है।” यह अवॉर्ड समारोह भोजपुरी सिनेमा की उपलब्धियों और प्रतिभाओं को सम्मानित करने का मंच है। यह न केवल कलाकारों के काम को सराहता है, बल्कि भोजपुरी सिनेमा को मुख्यधारा में लाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाता है।

उन्होंने कहा कि 19वें भोजपुरी फिल्म अवॉर्ड ने इस बार भी अपने ऐतिहासिक आयोजन से यह साबित कर दिया कि भोजपुरी सिनेमा का भविष्य उज्जवल है और यह अपने दर्शकों के दिलों में हमेशा जगह बनाए रखेगा। इसके अलावा उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को आगे बढाने में योगदान देने वाले सभी शख्सियत का आभार जताया.

बेस्ट फिल्म और प्रमुख अवॉर्ड्स:

01. माई प्राइड ऑफ भोजपुरी)
सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म—— निशांत उज्जवल
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक——रजनीश मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ गीत ——- प्यारे लाल यादव “कवि”
सर्वश्रेष्ठ गायिका महिला——प्रियंका सिंह

02. विवाह 3
बेस्ट एक्टर कॉमेडी——रोहित सिंह “मटरू”
सर्वश्रेष्ठ संवाद——रजनीश मिश्रा
सर्वश्रेष्ठ सहायक पुरुष——अवधेश मिश्रा

03. इश्क
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक—— राजकुमार आर.पांडेय
सर्वश्रेष्ठ ऑडियोग्राफी ———– अविनाश सिंह
सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन ——- शेरा

04 देवरानी जेठानी 01
सर्वश्रेष्ठ संपादन——- गुरजंट सिंह
सर्वश्रेष्ठ कहानी——-अरविंद तिवारी

05. दाग एगो लांछन
सर्वश्रेष्ठ सहायक महिला —– निशा तिवारी

06. बेवफ़ा सनम
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष ——- पवन सिंह
सर्वश्रेष्ठ छायांकन—प्रमोद पांडे

07. सिंह साहब द राइजिंग
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री महिला ——- अंजना सिंह
सर्वश्रेष्ठ पटकथा——-शुभम सिंह

08 जान लेबू का
सर्वश्रेष्ठ गायक पुरुष ——-दिनेश लाल यादव “निरहुआ”
सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफर ——– संजय कोर्वे

09 मीत ना मिला रे मनका)
सर्वश्रेष्ठ एक्शन निर्देशक—-दिनेश यादव

10. एक था जोकर)
सर्वोत्तम प्रचार डिज़ाइन ——– नरसू

11 सेनूर
सर्वश्रेष्ठ नकारात्मक —- जे.नीलम
सामाजिक मुद्दे पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म——संदीप सिंह, अरविंद कुमार अग्रवाल
12 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फ़िल्म——अभय सिन्हा
13. स्पेशल ज्यूरी मेंशन —– मंजुल ठाकुर, अपूर्वा मेदतिया, मोनिका सिंह (Enter10 —- फिल्म – एक दिन की सास)

14 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेता——यश कुमार
15 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेत्री—-काजल यादव
16 लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड—— अरशद अशफाक खान
17 विशेष पुरस्कार——प्रदीप सिंह
18 विशेष पुरस्कार——संदीप सिंह (बी4यू)
19 विशेष पुरस्कार——रितेश पांडे
20 विशेष पुरस्कार – मनोज कुमार (बिलीव म्यूजिक इंडिया)
21 विशेष पुरस्कार——विनय बिहारी (विधायक)
21 विशेष पुरस्कार——अजय गुप्ता (व्यवसायी)

पटना मेट्रो रेल परियोजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करने का डीएम ने दिया निदेश

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने पटना मेट्रो रेल परियोजना का त्वरित गति से क्रियान्वयन करने का निदेश दिया है। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में परियोजना में प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में पटना मेट्रो निर्माण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया तथा डीएम द्वारा आवश्यक निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना में प्रगति काफी अच्छी है। सभी व्यवधान को दूर कर दिया गया है। कभी-कभी जो छोटे-छोटे मुद्दे आते हैं उसे संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सजगतापूर्वक दूर कर रहे हैं।

बैठक में पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन हेतु भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण एवं अन्यान्य मामलों की समीक्षा की गयी तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया। मौजा पहाड़ी एवं रानीपुर, न्यू आईएसबीटी, जगनपुरा, रामकृष्णा नगर, मीठापुर बायोडक्ट, आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन, डिपो साईट, खेमनीचक, भूतनाथ, पटना मेट्रो यार्ड, राजाबाजार, पटना जंक्शन, रूकनपुरा, पटना जू सहित विभिन्न मेट्रो कार्य में प्रगति का जायजा लिया गया। डीएम ने कहा कि भू-अर्जन एवं भू-हस्तांतरण का कोई भी मामला लंबित नहीं है। भू-अर्जन के मामलों में कोई बाधा नहीं है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को रैयतों के मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेश दिया गया है। मेट्रो परियोजना हेतु भू-हस्तांतरण के लगभग सभी मामलों को जिला-स्तर से प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन विभाग को भेज दिया गया है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को भू-हस्तांतरण के मामलों का त्वरित गति से निष्पादन कराने हेतु आवश्यकतानुसार विभागों से समन्वय करने का निदेश दिया गया है।

पटना मेट्रो रेल डिपो निर्माण हेतु रानीपुर तथा पहाड़ी मौजा में कुल 82 खेसरा में अर्जित रकवा 75.945 एकड़ है। कुल 268 रैयतों के बीच 255.93 करोड़ रूपया का भुगतान किया गया है तथा प्रावधानों के अनुसार 124.72 करोड़ रूपया की राशि प्राधिकार में जमा की गई है। जिलाधिकारी द्वारा शेष रैयतों के बीच त्वरित गति से मुआवजा भुगतान करने का निदेश दिया गया।

मीठापुर बायोडक्ट स्टेशन निर्माण में कोई समस्या नहीं है। 29 जुलाई, 2024 को अर्जित भूमि पर अवस्थित संरचना को हटा दिया गया है।

न्यू आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन के पहाड़ी मौजा के लिए रैयतों को शत प्रतिशत भुगतान हो गया है। अधियाची विभाग को दखल-कब्जा पूर्व में ही दे दिया गया है। जगनपुरा मेट्रो स्टेशन, रामकृष्णा मेट्रो स्टेशन, पटना यूनिवर्सिटी, पीएमसीएच तथा मीठापुर बायोडक्ट का भी दखल कब्जा अधियाची विभाग को पहले ही प्राप्त हो गया है।

जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को खेमनीचक स्टेशन परियोजना के लिए एनएचएआई द्वारा पूर्व में अधिग्रहित भूमि की मापी करा ली गई है। अनुमंडल पदाधिकारी तथा अपर समाहर्ता को अग्रतर कार्य का अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा पटना मेट्रो रेल परियोजना (पीसी-03) के क्रियान्वयन पैकेज के तहत छः अंडरग्राउण्ड मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। ये स्टेशन्स हैं- आकाशवाणी, गाँधी मैदान, पीएमसीएच, पटना यूनिवर्सिटी, मोईनुलहक स्टेशन, राजेन्द्र नगर स्टेशन। जिलाधिकारी द्वारा मार्ग में आने वाले संरचना का आवश्यकतानुसार रिलोकेशन एवं अन्य कार्य त्वरित गति से सम्पन्न करने का निदेश दिया गया।

डीएम ने अधिकारियों को मानक प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए मेट्रो निर्माण हेतु मार्ग में आ रहे संरचनाओं का रिलोकेशन करने का निदेश दिया।

डीएम ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन में सभी हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) को विश्वास में लिया जाए। मास्टर प्लान के अनुसार काम किया जाए।

जिलाधिकारी ने पटना मेट्रो रेल कॉर्पाेरेशन के अधिकारियों को निर्माण कार्य में सुरक्षात्मक, प्रदूषण नियंत्रण सहित सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि एसओपी के अनुसार कार्य किया जाए ताकि किसी को कोई खतरा न हो। अनुमंडल पदाधिकारियों का इसका अनुश्रवण करने का निदेश दिया गया।

डीएम ने कहा कि आवश्यकतानुसार ट्रैफिक डायवर्सन के लिए समाचार पत्रों एवं विभिन्न माध्यमों से आम जनता को सूचना दिया जाए ताकि नागरिकों को कोई समस्या न हो।

जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। राजधानी पटना में काफी तेजी से मेट्रो निर्माण का काम हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों को तत्पर रहकर सभी कार्य ससमय सम्पन्न करने का निदेश दिया।

डीएम ने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना से नागरिकों को लोक परिवहन सुविधा का उत्तम माध्यम उपलब्ध होगा। वाहन जाम की समस्या दूर हो जाएगी तथा वर्तमान में उपलब्ध अवसंरचनाओं पर भी बोझ कम हो जाएगा।