बिहार में कोरोना पाबंदियां ख़त्म ,स्कूल में बच्चे और शादी में अब जवान और बुड्ढे भी मचाएगें धमाल

बिहार में करोना पाबंदियां  खत्म हो गई है अब पूरी क्षमता के साथ सभी स्कूल खुलेगें  और शादी समारोह में जमकर हंगामा होगा दरअसल कोरोना को  लेकर राज्य में लागू सभी तरह के बंदिशों  को आज राज्य  सरकार ने खत्म करने एलान कर  दिया है

करोना में लगातार आ रही कमी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है जो 14 फरवरी से अगले आदेश तक प्रभावी होगा वर्तमान में लागू पाबंदियां 6 से 13 फरवरी तक के लिए लागू है

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में यह निर्णय  लिया गया और कोरोना पाब्बैनादियाँ पूरी तरह से ख़त्ठम करने की घोषणा कर दी गयी इसको लेकर गृह विभाग ने आदेश भी  जारी कर दिया है

अब  14 फरवरी से कक्षा 8 तक के स्कूल और कोचिंग भी पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे 9वी और इससे ऊपर के स्कूल और कॉलेज भी पूरी क्षमता के साथ खोल दिए जाएंगे इसी प्रकार अब सभी पार्क सिनेमा हाल  समान रूप से खुल सकेंगे

अब तक दोपहर 2:00 बजे तक हि पार्के खोलने की अनुमति थी लेकिन अब सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट और खाने की दुकानें भी  सामान्य  रूप से खुलेंगे पर कोरोना नियमों का अनुपालन सभी को करना अनिवार्य होगा। क्लब, जिम, स्टेडियम और स्विमिंग पूल सामान्य रूप से खुलेंगे, पर कोविड टीका प्राप्त व्यक्ति ही इस सुविधा का लाभ लेंगे। सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन हो सकेंगे, पर जिला प्रशासन को अनुमान्य व्यक्ति की अधिकतम संख्या और शर्तों का निर्धारण करने का अधिकार होगा।

शादी समारोह, अंतिम संस्कार और श्राद्ध कार्यक्रम में भी लोगों के शामिल होने की संख्या की सीमा को समाप्त कर दिया गया है। 13 फरवरी तक के लिए लागू निर्देश में इन सभी कार्यक्रमों में 200 व्यक्तियों तक की शामिल होने की इजाजत मिली थी। अब इन सभी का आयोजन भी सामान्य रूप से हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed