
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के द्वारा बीएससी नर्सिंग का परीक्षा फल प्रकाशित किया गया हैl इस परीक्षा में पटना मीठापुर स्थित श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग के 90% विद्यार्थियों ने उत्तीर्णता प्राप्त की है इस मौके पर संस्थान के निदेशक एनपी प्रियदर्शी ने बच्चों को इस सफलता के लिए बधाई दी और मिठाइयां बाँटी और शुभकामना देते हुए कहा की संस्थान के सभी बच्चे इसी तरह से कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करें और स्वास्थ्य सेवा में उच्च शिखर को प्राप्त करें. निदेशक ने कहा श्री राज नर्सिंग एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के बीएससी नर्सिंग में इस बार कुल 59 बच्चों ने एग्जाम दी थी जिसमें 53 बच्चों ने अच्छे नंबर लाकर संस्थान का नाम रोशन किया , हमारी ये उपलब्धी हमारे संस्थान को और अच्छा करने के लिये प्रेरित करता है. डॉ एनपी प्रियदर्शी ने कहा बच्चों की सफ़लता में ही संस्थान की सफ़लता छुपी होती है. संस्थान का मूल्यांकन विद्यार्थी के परीक्षा फल पर निर्भर करता है साथ ही यह भी निर्भर करता है कि संस्थान में कितने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है और वहां के शिक्षक कितने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बच्चों को दे रहे हैं।उन्होंने अगले वर्ष इस परीक्षा में बैठने वाले बच्चों को अग्रिम बधाई दी और खूब मेहनत करने की सलाह दी साथ ही सभी शिक्षकों को बच्चों के परीक्षा की तैयारी में पूर्ण सहयोग करने का निर्देश दिया l
बीएससी नर्सिंग के बच्चों की सफलता को लेकर संस्थान के शिक्षकों ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी जिसमें संस्थान के सह निदेशक डॉ पुष्पा प्रियदर्शी,डॉक्टर विलियम,संतोषी मैडम, राधा श्री, डॉ अंकित,डॉ बरखा और जनक जी शामिल हैं. I