
राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय से पटना के आयकर गोलंबर जे पी प्रतिमा स्थल तक युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश कुमार यादव एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा किए गए हमले तथा आम नागरिकों के मौतों के विरोध में काली पट्टी बांधकर कैण्डील मार्च निकाला गया और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की गई ।
प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि सभी नेताओं ने जेपी प्रतिमा स्थल के समक्ष मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस बात का संकल्प लिया कि आतंकवाद के खिलाफ हम सभी देशवासियों के साथ मिलकर लड़ाई लड़ेंगे और किसी भी स्थिति में आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन ,विधान पार्षद डॉ सुनील कुमार सिंह, विधायक मो कामरान ,पूर्व विधायक डॉ अनवर आलम, प्रदेश महासचिव श्री मदन शर्मा, डॉ कुमार राहुल सिंह ,संजय यादव, महेंद्र विद्यार्थी, शिवेंद्र तांती, गणेश कुमार यादव, बिलाल खान ,ई अर्चना यादव, रोहित यादव ,विक्रांत राय, प्रदीप ठाकुर ,अफरोज आलम ,पप्पू यादव, दिवाकर यादव नीतीश रविदास, श्रीनिवास रजक, रवि यादव, अविनाश कुमार राय, माला कुमारी, श्री निवास रजक, नीतीश रविदास, गौरव यादव सहित सैकड़ों की संख्या में युवा एवं छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।