
केंद्र की नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार ने आज कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया। जनगणना के साथ-साथ जातीय गणना भी कराई जाएगी। इसका हम बिहार भाजपा की ओर से केंद्र की मोदी सरकार का स्वागत करते हैं। उक्त बातें बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कही। डॉक्टर कुमार ने कहा कि राहुल गांधी सहित कुछ विपक्षी नेता झूठ और ओछी राजनीति कर रहे थे। उनकी राजनीतिक दुकानदारी मोदी जी ने बंद कर दी। जो पार्टी 2011 में जातीय जनगणना कराकर उसका डेटा सार्वजनिक नहीं कराई। वहीं आज जातीय गणना के लिए छाती पीट रही थी।
अब जातीय गणना का मुद्दा भी विपक्ष के हाथ से निकल गया। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। पाकिस्तान परस्त पार्टी और उनके नेता अब नया मुद्दा ढूंढे। उन्हें देश और समाज के लिए सकारात्मक,रचनात्मक सोच और सुझाव तो है नहीं सिर्फ देश में,समाज में नफरत का वातावरण बना तुष्टि कारण की राजनीति करते आए हैं।देश के बहुसंख्यक हिन्दुओं को बांटना मुस्लिम तुष्टिकरण विपक्ष का धंधा रहा हैं।अब सभी संप्रदायों की जातियों की गणना होगी।मैं तो मानता हूं हमें भले कुछ लोग वोट न देते हो पर इसकी परवाह किए बगैर हमारी सरकार सबका साथ_सबका विकास पर चल रही है, और सभी जनता का कल्याण कर रही है। हमारी केंद्र एवं राज्य सरकार देश हित में,समाज हित में जो भी आवश्यक कदम होगा आगे भी उठाएगी। इसमें कोई शक नहीं है। भारत की जनता के हित में हर फैसला इसी तरह होता रहेगा। विपक्षी जितनी छातिया पिटे।