
मंगलवार को श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल के द्वारा मलेरिया अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन कन्या मध्य विद्यालय ,बालक मध्य विद्यालय एवं न्यू सिंह मॉडर्न मध्य विद्यालय करबिगहिया पटना में किया गया | जिसका नेतृत्व सेजल रानी नर्सिंग ट्यूटर ने किया |इस कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों को मलेरिया के बारे में विस्तार से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया जिसमें प्रमुख रूप से मलेरिया कैसे फैलती है ,इससे कैसे बचे और इसके रोकथाम के बारे में विस्तार रूप से प्रकाश डाला गया |
मलेरिया अवेयरनेस प्रोग्राम टीम के सदस्यों में प्रमुख रूप से GNM 24 बैच की क्लास टीचर सेजल रानी के अलावे संस्थान के कई छात्र और छात्राएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमे सूरज सिंह, साहिल यादव ,अंकित राजपूत, सलोनी राज, सीमा कुमारी ,नीमा कुमारी ,प्रिया कुमारी एवं प्रीति कुमारी भी मौजूद रहे |कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कार्यक्रम की सफलता को लेकर पुरे टीम को बधाई दी और और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की |