
मंगलवार को श्रीराज नर्सिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के सभागार में नर्सिंग और पैरामेडिकल 2025 सत्र का शुभारंभ हुआ .कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉक्टर एनपी प्रियदर्शी .संस्थान के प्राचार्य डॉक्टर एक सोनी. Dr अनूप गुप्ता. Dr.विलियम एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ एनपी प्रियदर्शी ने कहा कि आज नए आए हुए बच्चों के लिए बहुत अहम दिन होता है उनके जीवन की दिशा बदल जाती है व्यावसायिक शिक्षा में आ जाते हैं और कहा जाता है की जो साधारण शिक्षा है वह पिलर है. स्तंभ है और वे व्यवसायिक शिक्षा उसका छत होता है. इस तरह से जीवन रूपी यह जिंदगी इस घर में इतनी खुशी से रह सकते हैं . जितना से उसका स्तंभ और छत बना हुआ होता है. इस तरह से हम कह सकते हैं कि कि मकान उतना ही मजबूत होगा जितना उसका पिलर और छत मजबूत होगा … इसलिए आज के कार्यक्रम में बच्चों को फूल देकर स्वागत किया हूं और नए सत्र का शुभारंभ करने के लिए दीपक जलाया और उन बच्चों को मैं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं अच्छा से पढ़ाई करें और जीवन में नाम कमाए मां बाप का नाम ऊंचा करें समाज का नाम ऊंचा करें राज्य का नाम ऊंचा करें और उसका नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे। उच्च शिखर पर पहुंच जाए..
हमारे बीच डॉक्टर अनूप गुप्ता जो पटना के वरिष्ठतम भौतिक चिकित्सक हैं. डॉक्टर एक सोनी जो संस्थान के प्रिंसिपल भी है इन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को सही दिशा में चलकर संस्कार के साथ शिक्षा लेने की प्रेरणा दिया… नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डिटेल में सभा को संबोधित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया ..कार्यक्रम में डॉ विलियम . डॉक्टर बरखा. डॉ स्वाति. मिस्टर जनक डॉ धर्मेंद्र डॉक्टर निहारिका. दिवाकर पवन कश्यप त्रिभुवन कश्यप आदि भी उपस्थित रहे