
पटना के डाक बंगला चौराहा स्थित कौशल्या स्टेट में आज उपमुख्य पार्षद महासंघ की ओर से एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 24 जुलाई को बिहार विधान सभा का घेराव करने का ऐलान किया है इन लोग का कहना है कि हमारे कार्यकाल का ढाई साल बीत चुका है लेकिन अब तक मेरे पास किसी तरह का कोई अधिकार नहीं है मुझे अधिकार से वंचित रखा गया है और सरकार और विपक्ष के साथ-साथ सभी राजनीतिक दलों से लगातार हम लोग अपने मांगों को लेकर मिलते रहे लेकिन किसी से किसी तरह का कोई समर्थन भी नहीं मिल रहा है. उपमुख्य पार्षद महासंघ के अध्यक्ष pintu कुमार रजक ने कहा कि उनके पास विकास को लेकर किसी तरह का कोई अधिकार नहीं है जबकि उनका चुनाव सीधे तौर पर किया गया था जिस तरीके से मुख्य पार्षद का चुनाव हुआ था उसी तरह से उनका भी डायरेक्ट चुनाव हुआ था इसके बावजूद सारे अधिकार मुख्य पार्षद के पास होता है और उपमुख्य पार्षद के पास किसी तरह का कोई अधिकार नहीं रहता है जबकि वार्ड पार्षद के पास योजनाओं का चयन करने का पूर्ण अधिकार होता है और वह अपने मन मुताबिक विकास के कार्यों का निष्पादन करवाने में सक्षम होते हैं..इनकी अन्य मांगों में निम्न प्रमुख मांग हैं…
1.नगर निकाय के सभी संचिकाओं में उपमुख्य पार्षद के अनुमोदन का अधिकार।
2.योजना चयन के लिए उपमुख्य पार्षद को 5 करोड़ तक सालाना व्यय करने का अधिकार।
3.नगर निकाय के प्रतिनिधियों को आर्म्स लाइसेंस जारी किया जाए
4.नगर निकाय के उपमुख्य पार्षद का भत्ता 25000/- तक किया जाए।
5.नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद को भी वाहन भत्ता दिया जाए।
6.सशक्त अस्थाई समिति के चयन मे उपमुख्य पार्षद को भी अधिकार दिया जाए।
इस मौके पर बिहटा नगर परिषद उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि, रिंकू सिंह, मोकामा उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया सिंह, ऋषिकेश कुमार उप मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट, बेगूसराय पुपरी सितामढी नगर परिषद उप मुख्य पार्षद जय प्रकाश , ताजपुर समस्तीपुर नगर परिषद उप मुख्य पार्षद अनिकेत कुमार, फुलवारी नगरपरिषद उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि ललन जी मौजूद रहे