
बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष रहे आदरणीय स्व हरेंद्र प्रसाद निषाद जी के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संघ के उपाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा देवी और मंच संचालन संघ के प्रदेश कार्यकारी प्रधान महासचिव सह पटना महानगर प्रभारी धीरेन्द्र निषाद ने किया। सबसे पहले स्व हरेंद्र प्रसाद निषाद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दिए।उनका देहांत पिछले दिनों 5-7-2025 को उनके निवास स्थान दानापुर पटना में हो गया था। उपस्थित हुए सभी लोगों ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए निषाद समाज और अतिपिछड़ा समाज के लिए शुभचिंतक, अभिभावक, मार्गदर्शक, आदर्श, गार्जियन, मसीहा और प्रेरणास्रोत बताएं। सभी ने उनके विचारों और सिद्धांतों पर चलकर उनके सपनों को और अधूरे कार्यों को करने के लिए संकल्प लिए।
स्व हरेंद्र बाबू निषाद समाज के मध्यवर्गीय परिवार ब्रह्मपुर बक्सर के निवासी थे,बाद में पटना दानापुर शांति नगर रोड़ नं 2 में निवास स्थान बनाकर रहते थे और यही वे अंतिम सांस ली।वे बचपन से ही मेधावी छात्र रहे थे, वे इंजिनियरिंग के छात्र थे।वे बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग में एक्सक्यूटिव इंजिनियर के पद थे। सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक क्षेत्रों में दिलचस्पी लेने लगें और 2013से अभी तक 2025 निषाद समाज के सामाजिक संगठन बिहार निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर आसीन थे।वे अपने अध्यक्षीय काल में निषाद समाज के लिए सभी क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास और उत्थान के लिए हमेशा संघर्षशील रहें।वे शिक्षा, राजनीतिक और बेरोज़गारी पर विशेष ध्यान दिए।वे अपने निषाद समाज को सभी क्षेत्रों में विकास ही विकास चाहते थे और समतामूलक समाज का निर्माण करना चाहते थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे निषाद समाज में और उनके अनुयायियों, शिष्यों को अपूरणीय छति हुईं हैं जो फिलहाल वर्तमान समय में पूरा नहीं किया जा सकता है। सभी ने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए और अमरत्व के संज्ञा देते हुए जयकारे लगाए।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भाग लिए संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री लाल बहादुर बिंद,जीबोधन महतो, डॉ सतीश कुमार निषाद, प्रदेश महासचिव श्री धनंजय कुमार, जितेन्द्र प्रसाद, शंकर चौधरी, मनोज कु चौधरी, विजय कु सहनी, अरुण कुमार चौधरी, पप्पू कुमार सहनी, सुनील कुमार चौधरी, बबन केवट, जयराज निषाद, राजेश कुमार, संजय कुमार सहनी, अजय कुमार, राजेन्द्र सिंह, सुरेश प्रसाद, श्रवण सहनी,महंत मुखिया, शिवशंकर निषाद, विजय चौधरी, रामेश्वर चौधरी,मदन प्रसाद सिंह, मेघनाद सहनी, सुश्री ममता निषाद, पुष्पा कुमारी, दीपक कुमार, तुलसी चौधरी, प्रो मिथलेश निषाद, हरिहर सिंह, प्रमोद सिंह,देशेश जलज, रविन्द्र सिंह,रामजी चौधरी, गंगा चौधरी, पिंटू कुमार,
पुरुषोत्तम प्रियदर्शी, सत्यप्रकाश, जयमंगल चौधरी, सरदार अभिमन्यु सिंह, बैजनाथ सिंह, शेखर सुमन, मछुआरा आयोग के सदस्य श्रीमती रेणु सिंह निषाद, अरविंद निषाद, रमा निषाद, रामेश्वर सहनी आदि। श्राद्ध ब्रह्म में मुख्य से भाग लिए बिहार सरकार के मंत्री श्री हरि सहनी, सन् ओफ मल्लाह पूर्व मंत्री श्री मुकेश सहनी, पूर्व सांसद श्री अजय निषाद, मछुआरा आयोग के सदस्य श्री राजकुमार सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री रामकृपाल यादव, पूर्व विधायक आशा सिंहा, सुरेश सिंह निषाद, कुमार बीके सहनी, रमेंद्र भारती, श्याम नारायण सहनी, प्रवेश कुमार, योगेन्द्र कुमार, अरविंद सहनी,ई रामाश्रय सहनी, आशा सहनी, छोटे सहनी, राजेन्द्र सिंह सरपंच, उपेन्द्र सिंह, संतोष कुमार आदि।