
वंदना कुमारी को जन सुराज पार्टी से बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी चुना गया है। प्रशांत किशोर ने वंदना कुमारी को पार्टी का सिंबल दिया और विजयी होने की शुभकामना दी। उन्होंने वंदना कुमारी को पूरे जोश के साथ बांकीपुर में जनता के साथ बेहतर कार्य करने की बात कही। वंदना कुमारी ने कहा, मैने जन सुराज से बीते तीन साल से सक्रिय रूप से जुड़ी हूं। साथ ही पटना महानगर क्षेत्र में जनता के बीच जाकर उनके हित में मैने अनेक कार्य किया। इसी का नतीजा है कि आज पार्टी ने मुझे बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी चुनकर एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। जिस विश्वास और उल्लास के साथ मुझे ये काम सौंपा गया है उसका निर्वहन मै पूरे लगन से करुंगी।
पार्टी सिंबल मिलने के बाद उन्होंने बांकीपुर की जनता को भी धन्यवाद व्यक्त किया। कहा, मेरा राजनीतिक सफर काफी कठिनाइयों भरा रहा। कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में भी मैने काफी कार्य किया। इसके फलस्वरूप जनता ने भी मुझे भरपूर प्रेम, स्नेह दिया है। अब जनता की आशा, आकांक्षा के पूरा होने का वक्त है।
जन सुराज का नारा है बदलाव का और जनता के सुंदर राज का। इसे हमें जनता के साथ मिलकर करना है। मेरी अपील है कि बांकीपुर की समस्त जनता जनार्दन इस खास मौके पर उपस्थित होकर हमारा उत्साहवर्धन करे। अंत में वंदना कुमारी ने कहा, बांकीपुर विधानसभा एक महत्वपूर्ण नगरीय क्षेत्र है। इसे सबल और समृद्ध बनाना है।
–