खान सर /एसके झा सर/ नवीन सर /अमरनाथ सर/ गगन प्रताप सर/ गोपाल वर्मा सर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
न्यूज़ डेस्क – जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों द्वारा कोचिंग संचालकों/ प्रतिनिधियों के साथ सीधा संवाद स्थापित करने तथा विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु समाहरणालय सभागार में बैठक की गई तथा उनका विचार भी प्राप्त किया गया।
विदित हो कि 24 जनवरी को राजेंद्रनगर ट्रैक को जाम करने तथा उत्पन्न विधि व्यवस्था से निपटने के दौरान 4 अभ्यार्थियों को हिरासत मे लिया गया था। उन 4 अभ्यर्थियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्हें कोचिंग संचालकों/ प्रतिनिधियों के द्वारा यहां पर आने के लिए मार्गदर्शन किया गया है तथा उनका नाम भी बताया गया। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया से वीडियो फुटेज भी प्राप्त किए गए हैं। उक्त के आलोक में 6 कोचिंग संचालकों/ प्रतिनिधियों के विरुद्ध पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूछताछ के दौरान हिरासत में लिए गए अभ्यर्थियों के द्वारा जिन व्यक्तियों का नाम लिया गया तथा प्राथमिकी दर्ज की गई वह निम्नवत हैं-
खान सर /एसके झा सर/ नवीन सर /अमरनाथ सर/ गगन प्रताप सर/ गोपाल वर्मा सर।
जिन व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है उन व्यक्तियों को नोटिस निर्गत किया जाएगा तथा उन्हें निर्धारित तिथि / स्थान एवं समय पर अपना पक्ष रखने का मौका दिया जाएगा। वे भय रहित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी प्रकार की पूर्वाग्रह आधारित अथवा बदले की भावना से कार्य नहीं किए जाएंगे बल्कि पूरी पारदर्शिता एवं साक्ष्य के आधार पर ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। किंतु सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, जनजीवन को परेशान करना तथा विधि व्यवस्था की समस्या पैदा करना कहीं से भी उचित नहीं है। इस तरह के गैर कानूनी तथा गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले तथा समूह को उग्र एवं हिंसात्मक स्वरूप देते हुए आंदोलन के लिए प्रेरित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधि सम्मत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अभ्यर्थियों के शिकायतों के निवारण के लिए रेल प्रशासन द्वारा उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है तथा अभ्यर्थियों को ईमेल जारी करते हुए उचित फोरम प्रदान किया गया है जहां वे अपना विचार /पक्ष मजबूती से रख सकते हैं। इस प्रकार अभ्यर्थियों को लोकतांत्रिक तरीके से अपना पक्ष रखने तथा मामले पर विचारोंपरांत उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर दिया गया है।
बैठक मे कोचिंग संचालकों एवं प्रतिनिधियों ने व्यवस्था बनाए रखने तथा शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने हेतु अपने अपने स्तर से सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने की इच्छा व्यक्त की गई ताकि जनहित में शांति एवं सद्भाव का वातावरण कायम रहे।
किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन को उग्र होकर हिंसा फैलाने, जनजीवन को तबाह करने तथा अराजक स्थिति पैदा कर विधि व्यवस्था भंग करने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी बल्कि वैसे असामाजिक एवं उपद्रवी तत्व के विरुद्ध सख्ती से निपटा जाएगा तथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।