शराब कारोबारी के ठिकानों पर पुलिस ने किया छापेमारी,14 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो बाइक बरामद
न्यूज़ डेस्क – जहरीली शराब के सेवन से इंसान की हो रही लगातार मौत के बाद शासन प्रशासन ने शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को हिलसा पुलिस ने शहर के पटेल नगर स्थित एक अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में 14 कार्टून शराब के साथ मौके पर से बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल स्प्लेंडर और होंडा शाइन एवं पिट्ठू बैग से 5 बोतल शराब बरामद किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही शराब कारोबारी भागने में सफल रहा। प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल किशोर सिंह ने बताया कि गुरुवार की दोपहर शराब कारोबारी के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। जहां शहर के पटेल नगर स्थित एक अर्ध निर्मित मकान से 14 कार्टून विदेशी शराब के साथ मौके पर से लावारिस दो मोटरसाइकिल को जप्त भी किया गया है एवं मकान को सील कर हिलसा थाना में कांड दर्ज कर शराब कारोबारी की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा की शराब कारोबार में जो सलिप्त है। उसे बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितने बड़े रसूखदार न हो। थानाध्यक्ष ने कहा कि बुधवार को भी छापेमारी कर हिलसा थाना क्षेत्र के ढीवरापर गांव में दो घर से अर्ध निर्मित 10 लीटर देशी बरामद किया इस संदर्भ में हिलसा थाना में कांड दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। इस छापेमारी अभियान में धर्मेश गुप्ता, नीरज कुमार सहित सशस्त्र वन मौजूद थे।