खनन मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर निगरानी विभाग इकाई का पड़ा छापा

न्यूज़ डेस्क:- बिहार विशेष निगरानी विभाग की टीम कटिहार के अफसर कॉलोनी स्थित बिहार सरकार के खनन विभाग के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के रिश्तेदार धनंजय कुमार और महिला मित्र रत्ना चटर्जी के आवास पर आय से अधिक सम्पत्ति मामले में छापेमारी कर रही है। छापेमारी सुबह से ही शुरू हो गई थी।


खान एवं भूतत्व विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री जनक राम के ओएसडी मृत्युंजय कुमार के कटिहार स्थित ऑफिसर कॉलोनी में निगरानी विशेष शाखा इकाई की टीम ने छापेमारी की।
खनन विभाग के मंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में पटना, कटिहार एवं अररिया में एक साथ छापेमारी की जा रही है।


विशेष निगरानी शाखा के एएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में ये छापेमारी जारी है बड़े मात्रा में नगदी और सोने के आभूषण सोने की बिस्किट एवम कई कागजात की भी बरामदगी की खबर आ रही है ।


साथ ही साथ रत्ना चटर्जी जो ओएसडी धनंजय कुमार की महिला मित्र है , उनके आवास पर ही अहले सुबह से छापेमारी में सोने की बिस्किट , 30 लाख नगद सहित कई प्रॉपटी के कागजात बरामदगी की पुष्टि विजिलेंस डीएसपी ने की है।

‘संविधान दिवस’ पर पीआईबी एवं आरओबी पटना में संविधान की उद्देशिका का हुआ पाठ

न्यूज़ डेस्क –   सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पटना स्थित प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो(पीआईबी) और रीजनल आउटरीच ब्यूरो(आरओबी) पटना में आज संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की ‘उद्देशिका’ का पाठ किया I संसद के सेन्ट्रल हॉल में आयोजित संविधान दिवस समारोह के सजीव प्रसारण से जुड़ते हुए पीआईबी एवं आरओबी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राष्ट्रपति के साथ संविधान की उद्देशिका का पाठ कियाI पीआईबी एवं आरओबी के अपर महानिदेशक एस.के.मालवीय के नेतृत्व में संविधान की उद्देशिका का पाठ किया गयाI मौके पर आरओबी के निदेशक विजय कुमार, पीआईबी के निदेशक दिनेश कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, आरओबी के वरीय प्रशासनिक अधिकारी प्रशांत कुमार सहित अन्य मौजूद थेI
भारत की संविधान सभा ने 26 नवंबर 1949 को भारत के संविधान को अपनाया था, जो 26 जनवरी 1950 से लागू हुआI नागरिकों के बीच संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए हर साल 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाने के भारत सरकार के निर्णय को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 19 नवंबर 2015 को अधिसूचित किया था तब से हर साल इस दिन को ‘संविधान दिवस’ के रूप में मनाया जाता हैI

शादी समारोह से चोरो ने उडाये लाखों के जेवर , सीसीटीवी में वारदात हुई रिकॉर्ड ,पुलिस छानबीन जारी

न्यूज़ डेस्क –  राजधानी के बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में चोरों ने एक शादी समारोह में लगभग एक लाख रुपए के जेवर पर हाथ साफ कर दिए और लोगों की नजर बचाकर भागने के लिए।
बताया जा रहा है कि गहने बैग में था. लड़की की विदाई के दौरान लोगों की नजर बचाकर चोरों ने बैग में से गहने लेकर फरार हो गया. इस वारदात की जानकारी पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


राजधानी में दूसरी बार ऐसी वारदात हुई है , जब शादी समारोह में घुसकर चोरों ने जेवरात और रुपये से भरे बैग पर हाथ साफ किया है. बीती रात चोरों ने लगभग 1 लाख के सोने के गहने और रुपये पर हाथ साफ किया है.
यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. इसके बाद पुलिस ठाकुर कम्यूनिटी हॉल के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल कर रही है.पीड़िता ने बताया कि वैग में सोने के जेवर रखा था. विदाई के दौरान वह बैग पास में ही रख दी थी.
इस दौरान चोरों ने बैग से करीब एक लाख रुपये निकालकर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.   अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तार नहीं हुआ है।

मध्य विद्यालय पचरुखा में शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने आकृति बनाकर दिया नशा मुक्त बिहार का संदेश

न्यूज़ डेस्क :- बगहा पश्चिमी चंपारण संविधान दिवस और नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार 26 नवम्बर को राजकीय उत्क्रमित मध्य सह माध्यमिक विद्यालय पचरुखा में शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने नशा नही करने/ शराब नही पीने एवं उससे जुड़ी गतिविधि में शामिल नही होने का संकल्प दुहराते हुए शपथ लिया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों ने शिक्षक के मार्गदर्शन में आकृति बनाकर नशा मुक्त बिहार का संदेश दिया। वहीं शिक्षक सुनिल कुमार ने सभी को शपथ दिलाया। विद्यालय के प्रभारी शिक्षक धर्मेंद्र भारती ने कहा कि संविधान दिवस एवं नशा मुक्ति दिवस हमारे देश, गांव, समाज, परिवार के लिए अत्यावश्यक है। वहीं वरीय शिक्षक सुनिल कुमार ने कहा कि भारतीय संविधान दिवस हमारे लिए ऐतिहासिक है। नशा मुक्त बिहार के लिए सभी को मिलकर सहयोग करना होगा तथा इसके लिए किए जा रहे सरकार के प्रयास में सहभागी बनना होगा। नशा मुक्त बिहार की परिकल्पना हमारे देश, राज्य, समाज, परिवार एवं आने वाली पीढ़ी के विकास, उत्थान लिए जरुरी है। बिहार के ऐतिहासिक व गौरवशाली अतीत एवं भविष्य को सुरक्षित रखना हम सब की जिम्मेवारी है। इस मौके पर महेश कुमार, नरेंद्र कुमार पाण्डेय, शक्ति प्रकाश आदि उपस्थित रहे।

खगड़िया में शराब माफियाओं ने खोल दी पुलिस की पोल

न्यूज़ डेस्क:- बिहार सरकार लाख दावा कर ले कि बिहार में शराब बंद हो गया है. साथ ही साथ सुबे के सरकार मुख्यमंत्री नितीश कुमार बैठक पर बैठक कर ले और आदेश दे कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो गयी है लेकिन, खगड़िया में अभी भी महुआ शराब धड़ल्ले से चल रहा है|

यह फोटो खगड़िया जिले के नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अघोरी स्थान के पास की है जहाँ कि पुलिस प्रशासन को चुनौती देते हुए शराबी ने कहा कि पुलिस को उसका कमिशन भी समय पर भेज दिया जाता है और वो अब कुछ नहीं कर सकता है|
इधर बताते चले कि, बिहार में दारू की तस्करी जोरों पर है वहीं, पुलिस लगातार छापेमारी कर तस्करों पर नकेल कसने का दावा कर रही है। पुलिस के इस दावों की पोल खोलने वाला वीडियो खगड़िया से सामने आया है। शराब माफियाओं को न पुलिस का खौफ है और न प्रशासन का डर  हालांकि,फोटो वायरल होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम ने महिला को अरेस्ट कर लिया है।

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

नगर थाना क्षेत्र के अघोरी स्थान के इस फोटो में साफ दिख रहा है कि 15 से 20 लोग लाइन में बैठककर शराब पी रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है, अघोरी स्थान घाट पर शराब की महफिल एक दिन की नहीं, बल्कि 2 वर्षों से सज रही है। यह बात नगर थाना पुलिस को भी पता है  उसके  बावजूद भी इस धंधे को यहां फलने फूलने दिया गया। पुलिस को शराब माफिया की तरफ से मोटी रकम दी जाती है। जिसके बदले पुलिस इनको प्रोटेक्ट करती है।

खगड़िया सदर अस्पताल रणक्षेत्र में हुआ तब्दील,परिजनों ने डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी को पीटा,स्वास्थ्य सेवा बाधित

न्यूज़ डेस्क –  बिहार के खगड़िया में सदर अस्पताल आज कुछ समय के लिए रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

सदर अस्पताल में इलाज के लिए आये एक जख्मी आदमी के मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा, परिजनों ने ऑन ड्यूटी एक डॉक्टर को चेम्बर में घुसकर न केवल पीटा, बल्कि कई स्वास्थ्य कर्मी पर ही हाथ साफ किया।इस दौरान अस्पताल में तोड़फोड़ भी किया।

बाद में चित्रगुप्तनगर थाना पुलिस के पहुंचने के बाद हालात सामान्य हुआ है।लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टर और स्वस्थ्यकर्मी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल कर दिए हैं। अस्पताल के ओपीडी सेवा अभी बाधित है।हालांकि हंगामा करने वाले चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज करने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस पर सुपौल के एसपी ने पुलिसकर्मियों को नशा नहीं करने की दिलायी शपथ

 न्यूज़ डेस्क – अन्तर्राष्ट्रीय नशामुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को पुलिस लाइन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सुपौल एसपी मनोज कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं सिपाहियों को नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलाया।

एसपी मनोज कुमार ने कहा कि आज का समाज नशा मुक्त होकर एक बेहतर जीवन बीता रहा है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध लगने के बाद कई उजड़े हुए घर बस गए हैं। नशा के कारण दुर्घटनाएं होती है जिसपर काफी हद तक अंकुश लगा है।

नशा पुरे परिवार को बर्बाद कर देता है। हमसबों को नशा से परहेज करते हुए नशा नहीं करने की शपथ लेनी चाहिए ,साथ ही समाज के सभी लोगों को इसके लिए प्रेरित भी करनी चाहिए । इस मौके पर कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए- लालू यादव

न्यूज़ डेस्क –  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला  है  लालू ने कहा है शराबबंदी कानून को लेकर सरकार एक बार फिर सरकारी कर्मचारी अधिकारियों को कल शपथ ग्रहण दिलाने वाली है , लालू यादव ने सरकार के फैसले पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिहार में संघ की सरकार चल रही है शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था सब चौपट है.

वही नीति आयोग की रिपोर्ट पर बोलते हुए कहा कि  नीति आयोग रिपोर्ट के अनुसार बिहार एक बार फिर सबसे फिसड्डी राज्य साबित हुआ है लालू प्रसाद यादव ने कहा है कि नीति आयोग की जो रिपोर्ट आई है इसके अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

हिलसा की गलियों में गूंजा नशामुक्ति का नारा, बच्चों ने निकाली रैली

न्यूज़ डेस्क –  शहर की गलियों में स्कूली बच्चों, शिक्षकों एवं समाजसेवियों ने विशाल रैली निकाल लोगों को नशे के ख़िलाफ़ जागरुक किया . बुधवार को शिक्षा विभाग की पहल पर स्थानीय रामबाबू हाई स्कूल, रामचंद्र गुप्ता कन्या उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय हिलसा के सैंकड़ों बच्चों ने नशा मुक्ति जागरुकता रैली के माध्यम से शहरवासियों को नशे से होने वाली हानियों के प्रति सचेत किया . इस दौरान रैली की शुरुआत करते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी देवशरण राउत एवं ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि नशा नाश का जड़ है इसके सेवन से लोग असमय मारे जा रहे हैं. उन्होंने आह्वान किया कि वे अपने घर से ही नशामुक्ति अभियान की शुरुआत कर दें और अभिभावकों को एकदम नशा का सेवन नहीं करने दें . समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने राम बाबू हाई स्कूल के मैदान में आयोजित नशामुक्ति संकल्प सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि केवल सरकार या प्रशासन के भरोसे नशीले पदार्थों पर अंकुश सम्भव नहीं है . वक्ताओं ने नशा को हर तरह के अपराध की जननी बताया. उन्होंने कहा कि शराब, गुटखा, खैनी आदि के सेवन से स्वास्थ्य तो ख़राब होता ही है साथ – साथ परिवार और समाज बर्बाद हो जाता है . नशा करने से कई गम्भीर बीमारियाँ हो जाती हैं जिसका इलाज सही से नहीं हो पाता और अंततः व्यक्ति की जान असमय चली जाती है . इस अवसर पर प्राचार्या चंद्रकला कुमारी, रेणु कुमारी, सुचेता कुमारी, पंकज कुमार परिमल, ओंकारनाथ सुंदरम, अवधेश कुमार, राधेय लखन प्रसाद सिंह, समेत सैंकड़ों छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे .

हिलसा में बिजली शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, पति पत्नी और पुत्र झुलसे

न्यूज़ डेस्क –  बुधवार की देर रात हिलसा थाना क्षेत्र के इंदौत गांव में बिजली शार्ट सर्किट के कारण घर में लगी भीषण आग हजारों की संपत्ति जलकर हुआ राख। वही कमरे शो रहे पति पत्नी और 8 माह के पुत्र गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि बुधवार की रात धर्मवीर बिंद एवं इनके पत्नी गुड़िया देवी व पुत्र ऋतुराजकुमार कमरे में सो रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे जोरो के आवाज के साथ घर में रखे फ्रीज विस्फोट किया। तो ग्रामीण दौड़े तब तक देखते ही देखते इलेक्ट्रिक बोर्ड सहित पूरे कमरे में आग की लपटें फैली गई। कड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया फिर ग्रामीणों ने कमरे में फंसे तीनों सदस्य को बाहर निकाला तब तक गंभीर रूप से झुलस गया था। आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए हिलसा के एक निजी क्लीनिक में ले जाकर भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु परिजन ने पटना पीएमसीएच लेकर चले गए। घायल धर्मवीर बिंद के पिता राजकिशोर बिंद ने बताया कि रात में खाना खाने के बाद अपने अपने कमरे में चले गए हैं हमें नींद लग गया अचानक विस्फोट की आवाज सुनाई दी जैसे ही बाहर निकल कर देखा तो हमारे पुत्र के कमरे में से आग की धुआं निकल रहा था। शोर मचाया तो गांव के लोग दौड़े और अपने सुझबुझ से आग पर काबू पाया। इस हादसे में हमारे पुत्र, बहु, और पोता गंभीर रूप से झूलस गए।इस हादसे में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।